समाज सेवी राकेश सोनी रायपुर विमानतल से बाबा धाम के लिए रवाना
जोगी एक्सप्रेस
शहडोल धनपुरी समाज सेवी एवं धनपुरी में एक लम्बे अरसे से बाबा धाम जा रहे राकेश सोनी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा धाम के लिए रायपुर विमानतल से आज प्रस्थान किये . रायपुर से पटना, पटना से सुल्नातानगंज से जल लेकर श्रधालुओ के जत्थे के साथ देवघर बाबा धाम जायेंगे . लगातार २७ वर्षो से बाबा धाम जा रहे राकेश सोनी ने बताया कि शिवा मामा उनके इस पुण्य कार्य में उनका मार्गदर्शन करते आ रहे है ,वही बाबा बैद्यनाथ का धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र में यह पांचवें स्थान पर हैं।इस ज्योतिर्लिंग को मनोकामना लिंग भी कहा जाता है। मान्यता है कि यह ज्योतिर्लिंग राक्षसराज रावण ने कैलास पर्वत पर घोर तपस्या के बाद इसे वरदान स्वरूप प्राप्त किया था।बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं। पुराणों के अनुसार सुदर्शन चक्र के प्रहार से यहीं पर मां शक्ति का हृदय कटकर गिरा था।बैद्यनाथ दरबार 51 शक्तिपीठों में से एक है।शिव और शक्ति के इस मिलन स्थल पर ज्योतिर्लिंग की स्थापना खुद देवताओं ने की थी।श्रावण मास में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का अभिषेक गंगाजल से किया जाता है। गंगाजल यहां से 105 किमी दूर सुल्तानगंज से लाई जाती है।कहते हैं कि यहां मांगी गई मनोकामना काफी देर में लेकिन पूरी जरूर होती है। देर से मनोकामना पूरी होने के कारण इसे दीवानी दरबार भी कहते हैं।भगवान श्रीराम और महाबली हनुमान ने भी श्रावण मास के दौरान यहां कांवर यात्रा की थी।यहां ज्योतिर्लिंग नीचे की ओर दबा हुआ है।शिव पुराण और पद्मपुराण के पातालखंड में इस ज्योतिर्लिंग की महिमा गायी गई है।
ज्ञात हो कि धनपुरी क्षेत्र में राकेश सोनी लम्बे समय से समाजसेवा का कार्य कर रहे है जिसके कारण क्षेत्र में एक अलग ही पहचान स्थापित है . आगामी होने वाले नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है .