November 23, 2024

नगर पालिका परिषद् धनपुरी, ने प्रधानमंत्री आवास योजना  स्वीकृत अधिकार पत्रों का किया वितरण

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रहमान 

शहडोल धनपुरी शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास सबके लिये है । आवास योजना 2022 के तहत् नगरपालिका परिषद् धनपुरी, ने 28 जून को बी0एल0सी0 घटक योजना के तहत् नगरपालिका परिषद् धनपुरी में 739 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं ।जिनको बी0एल0सी0 योजना के तहत् पक्का आवास योजना हेतु 2 लाख 50 हजार रूपये प्रदाय किये जायेगें। जिसमें प्रथम दृष्टि पर जिनके पास पट्टे उपलब्ध है ऐसे 126 हितग्राहियों को पक्का आवास निर्माण अधिकार पत्र स्वीकृत करते हुये संबंधितों के खातों में राषि-40,000/- (चालीस हजार) रूपये आन लाईन प्रथम किस्त के रूप में प्रदाय की कार्यवाही की गई है । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा, न0पा0 अध्यक्ष, विषिष्ट अतिथि शषिकांत उपाध्याय, सभापति जलप्रदाय, एवं मण्डल अध्यक्ष मण्डल धनपुरी, सुरेष प्रसाद चतुर्वेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यक्रम की अध्यक्षता  विनीता जायसवाल, पूर्व न0पा0अध्यक्ष की उपस्थिति में स्वीकृत अधिकार पत्र वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पार्षद्गण अषोक जायसवाल, दीपक राय, अरविन्द सिंह, ऊषा पनिका, दौलत मनवानी, श्यामलाल कोल, जनकनन्दिनी सिंह, भागवती रजक, बरातू लोधी, फोक्की बाई, जगदीष सेन, इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष, जवाहर जसवानी, डा0 विजय सिंह, राकेश  सोनी, आनन्द कचेर,बबलू जायसवाल, आलोक राय, अजय शर्मा, शहीद मास्टर, अनिल यादव, दिलीप चतुर्वेदी,  पत्रकार बन्धु – जमीलुर्ररहमान, एसपी सिंह,राजू अग्रवाल,संतोष शर्मा आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उपस्थित हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सुरेश  चतुर्वेदी वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा अपने उदबोधन में जानकारी दी गई कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आवासहीन या जो कच्चे माकानॉन में अपनी जिंदगी जीते हैं ऐसे भारत के अंतिम छोर पर गरीब लोगों के लिये पक्का माकान निर्माण हेतु उनके खाते में सीधे राषि जमा कर सराहनीय कार्य किया गया है। हम सब उनकी इस अनुकरणीय कार्य की सराहना करते हैं। इसी क्रम मे इंद्रजीत सिंह छाबड़ा जिलाध्यक्ष भाजपा शहडोल एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा उपस्थिति जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों को इस अधिकार पत्र को वितरण करने पर प्रषंसा व्यक्त की है। साथ ही अपने विचार व्यक्त किये कि भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार मिलकर आवास योजना गरीबो के लिये लागू की है, निष्चित तौर पर यह सराहनीय कार्य है । 
कार्यक्रम के अन्त में रविकरण त्रिपाठी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद् धनपुरी द्वारा विस्तार से शासकीय जानकारी देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों /गणमान्य नागरिकों एवं हितग्राहियों का आभार प्रदर्षन करते हुये कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *