सेवानिवृत्त जिलान्यायाधीश बंजारे,जोगी कांग्रेस में हुए शामिल: जोगी के नेतृत्व में करेंगे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा – बंजारे
न्यायिक क्षेत्र के बाद अब राजनीतिक के क्षेत्र में
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छ.ग. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा जनता कांग्रेस में पार्टी प्रवेश का दौर लगातार जारी है, इस कड़ी में आज न्यायिक क्षेत्र में लम्बे समय तक सेवा देने वाले सेवानिवृत्त पूर्व विद्वान अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री एस. आर. बंजारे जी ने सिविल लाईन रायपुर स्थित जोगी निवास में पार्टी सुप्रीमों जोगी जी के समक्ष जनता कांग्रेस में प्रवेश किया, जोगी ने बंजारे जी को सदस्यता दिलाई इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल टाह, सुभाष अग्रवाल, राष्ट्रीय दलित महासंघ के राष्ट्रीय प्रचारक रात्रे, राज महंत राजेश्वर भार्गव, अफजल शेख, गोविंद दास डहरिया, रितुराज डहरिया आदि उपस्थित थे। पार्टी प्रवेश पश्चात बंजारे ने कहा न्याय के क्षेत्र में मेैंने जीवन के लम्बे समय तक सेवा दिया हैं, श्री जोगी छत्तीसगढ़ की राजनीति के केन्द्र बिन्दु हैं, अब मैं राजनीति के क्षेत्र जोगी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना चाहता हूॅं। विदित हो कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 21 जून 2016 को नई राजनीति दल जनता कांग्रेस का बीज बोया था जो एक साल के अंदर एक विशाल वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका हैं। एक साल के बहुत ही अल्प कार्यकाल में जनता कांग्रेस में प्रदेश भर से लोगों का पार्टी प्रवेश का दौरा जारी हैं इसके पूर्व कई पूर्व विधायक, सामाजिक, राजनीतिक नेता, पूर्व मंत्री, आईएएस, आईपीएस जुड़ रहे हैं, पार्टी सदस्यों की संख्या लगभग 10 लाख से भी अधिक हो चुकी हैं जो छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में उभर रही हैं।