केंद्रीय विद्यालय झगराखंड सात विद्यार्थियों ने जीता गोल्डन एरो अवार्ड
जोगी एक्सप्रेस
राजेश सिंह
अनूपपुर। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा प्राथमिक विभाग के बच्चों ( कब और बुलबुल ) को दिया जाने वाला सर्वाेच्च पुरस्कार है स्वर्ण तीर सम्मान ( गोल्डन एरो अवार्ड ) केंद्रीय विद्यालय झगराखंड के पांच कब छात्र एवं दो बुलबुल छात्राओं ने इस वर्ष संपन्न हुए राष्ट्रीय परीक्षण शिविर में अपनी प्रतिभागिता एवं अथक मेहनत के फलस्वरूप यह सम्मान प्राप्त किया। अक्षय वर्मा, देबायन भौमिक, के. ऐश्वर्यांश आनंद, कृष्ना जयसवाल , उत्कर्ष कुमार, आयत अंसारी एवं शर्मिष्ठा सिंह ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए अपने कब मास्टर्स एवं फ्लॉक लीडर्स जिबुनस लाकरा, डी. के. पटेल श्रीमती अर्चना कुजूर, कु. पूजा के सहयोग एवंए. ए. सिद्दीकी (ए. एल.टी.-कब मास्टर ) के निर्देशन तथा प्राचार्य शुभेंदु प्रियदर्शी के संरक्षण में लगातार कार्य किए समय समय पर इन बच्चों ने विभिन्न परीक्षणों को पास किया एवं छह प्रोफ़िसिएन्सी बैजेस प्राप्त किए तत्पश्चात ये सभी छात्र एवं छात्राएं इस योग्यता को पहुंचे। उक्त कब बुलबुल को चीफ नेशनल कमिश्नर के हस्ताक्षर से यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त हुआ। विद्यालय परिवार इनकी सफलता पर अत्यंत हर्षित है एवं गौरान्वित है। विद्यालय परिवार इन सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।