November 23, 2024

लूट एवं चोरी के आरोपी गिरफ्तार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़  में कई वारदात को दिए अंजाम

0

जोगी एक्सप्रेस 

 जमिलुर्रहमान

धनपुरी। अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों बिछिया नाला के पास लूट हुई थी । लूट के आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया । एस डीओपी धनपुरी के द्वारा थाना अमलाई में प्रेस वार्ता कर पकड़े गए आरोपी का खुलासा किया।

घर जाते समय हुई लूट

लूट की रिपोर्ट दर्ज कराते समय बताया गया कि 12 जून 2017 को फरियादी शंभूलाल पाव पिता लोभन पाव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कर्रावन थाना क्षेत्र जैतपुर ने रिपोर्ट किया कि चाची प्रेमा बाई के साथ केनरा बैंक बुढार पैसा निकालने के लिए आया था । चाची जब 16 हजार रुपए निकाल ली तो हम दोनों वापस घर जा रहे थे । घर जाते समय बटुरा गांव के आगे एवं बिछिया गांव के पहले,नाला के उस पार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रखे हुए 16 हजार रूपय एवं आधार कार्ड लूट लिये ।

थाना अमलाई में फरयादी ने कराई रिपोर्ट दर्ज

घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना अमलाई में कराया गया । थाना अमलाई में लूट के आरोपियों पर अपराध क्रमांक 163/ 17 धारा 394 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

लूट के बाद आम जनता में थी दहसत

आरोपियों द्वारा सरेआम इस लूटपाट की गंभीर घटना को अंजाम देने की वजह से,आम जनता में दहशत का माहौल बन गय । पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही थी और यह शातिर आरोपी पकड़े गए।

तीन शातिर अपराधियो ने की थी लूट

थाना क्षेत्र अमलाई में की गई गंभीर लूटपाट का आरोपी पप्पू कंजर पिता मटरु उर्फ विनोद कंजर उम्र 20 वर्ष निवासी भोलगढ़, ओमप्रकाश उर्फ बच्चा पिता स्वर्गीय सीताराम कंजर उम्र 30 वर्ष निवासी भोलगढ़, अरुण उर्फ लेदहा पिता मानसिंह कंजर उम्र 25 वर्ष निवासी चुवाही थाना मझौली हाल भोलगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमे आरोपियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने को कुबूल किया । आरोपियों के कब्जे से लूट की गई नगदी रकम एवं आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटर बरामद की गई ।

एमपी एवं अन्य राज्य में चोरी व लुट का मामला दर्ज है

प्रेसवार्ता में जानकारी मिली कि यह तीनों आरोपी ओमप्रकाश कंजर, पप्पू कंजर, अरुण उर्फ लेदहा कंजर के विरुद्ध मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य के थानों में मामला इनके खिलाफ दर्ज है । जिनमें अमलाई, बुढ़ार,शहडोल,अनूपपुर,पाली,नौरोजाबाद,उमरिया,बैढन,सिंगरौली,एमपी नगर भोपाल,सिविल लाईन,चोरहट, रीवा,कोलगवां,मैहर,सतना,मझौली,सीधी,पेंड्रा,बिलासपुर आदि राज्य के जगहों में लूट एवं चोरी का मामला पंजीबद्व है ।

तीन दर्जन से ज्यादा इन थानो में है मामला दर्ज

थाना अमलाई से मिली जानकारी में बताया गया कि तीन दर्जन से ज्यादा मामले इन सभी थानाओ मे पंजीबद्व हो चुके है । आरोपी ओमप्रकाश कंजर थाना बैढन जिला सिंगरौली में अप.क्र.30/16 धारा 392 ता.हि. दर्ज है जिसमे आरोपी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था । बैढन के अप.क्र.463/16 धारा 379/34 ता.हि. जिसमे आरोपी नेअपने साथियो के साथ 5 लाख रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।

सभी मामलों में आरोपी फरार चल रहा था

पुलिस के लगातार प्रयास करने के बाद बैढ़न जिला सिंगरौली की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पारही थी । आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा 5 हजार रुपये इनाम का घोषणा भी किया गया था । उक्त आरोपी के खिलाफ थाना पाली में अपराध क्रमांक 450/16 धारा 379 ता.हि. में भी फरार था । आरोपी अरुण उर्फ़ लेदहा के विरुद्ध थाना मझौली एवं चुरहट मे तीन स्थाई वारंट लंबित हैं जिसमें आरोपी फरार चल रहा था ।

फरार आरोपी को पकड़ने में इनकी रही अहम भूमिका

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शहडोल सुशांत कुमार सक्सेना के निर्देशन एवं एसडीओपी धनपुरी शिवेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना अमलाई ,धनपुरी, बुढार  पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इस कार्यवाही में थाना अमलाई के निरीक्षक अरुण कुमार पांडे, थाना धनपुरी के निरीक्षक सतीश द्विवेदी एवं पुलिस निरीक्षक प्रफुल राय बुढ़ार सहित तीनों थानों के अधीनस्थ स्टाफ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *