धनपुरी निकाय चुनाव की तैय्यारी में जुटे प्रत्यासी ,जनता से मिलने मिलाने का सिलसिला हुआ तेज़
जोगी एक्सप्रेस
मोहम्मद शब्बीर
शहडोल{ म.प्र .}धनपुरी नगर निगम चुनाव के लिए जैसे-जैसे कवायद आगे बढ़ी रही है, राजनीतिक दलों में टिकट के लिए दौड़भाग भी तेज हो गई है। बीजेपी में जहां टिकट के लिए बायोडेटा लगाने वालों की भरमार है, वहीं कांग्रेस में उम्मीद से कम लोग जुट रहे हैं।सूत्रों की माने तो धनपुरी नगर पालिका के चुनाव ईद को देखते हुए कुछ आगे बढ़ाये गए , प्रशासन काफी मुस्तैद है ,और हाल ही में मंदसोर में हुई घटना ने प्रशासन को सजग रहने के लिए बाध्य किया ,और नगर के अन्दर प्रत्यासियो की धुक धुकि तेज होती जा रही ,जेसे जेसे चुनाव की तारीख़ आगे खिसक रही प्रत्यासियो को जनसंपर्क कारने का मौका मिलता जा रहा ,कोई मंदिर तो कोई मस्जिद में इस समय जनसंपर्क कर्ता नज़र आ रहा ,युवाओ को रिझाने के लिए प्रत्यासियो द्वारा नई नई स्कीमे समझाई जा रही तो कही उनके वार्डो को सबसे अलग नगर के अन्दर पहचान दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है ,कुछ प्रत्यासी तो बकायदे वार्डो का सघन दौर कर बात बात पर नगर पालिका में फ़ोन लगा कर जनता को सिर्फ ये दिखाना चाह रहे की देखो हमारी अभी से सेटिंग तेज है ,बस कुर्सी मिलते ही सारे रुके हुए काम चुटकियो में दूर कर दिए जायेंगे .इसी तरह के नज़ारे नगर में एन दिनों आसानी से देखे जा सकते है !भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए जिन नामो की सूची में नगर में हलचल चल रही उनमे साफ़ सुथरी छवि वाले भाजपा के राकेश सोनी , अरुण जायसवाल {बब्ल्लू }अलोक राय ,सूर्यप्रकाश रजक ,विनीता जायसवाल ,इन्द्रजीत सिंह छावड़ा ,दौलत मनवानी , वही कांग्रेस में इन्द्रमोहन जायसवाल ,मुबारक मास्टर ,शोभराम पटेल ,मोहम्मद आज़ाद के ही नाम नगर में सुर्खियों में है ! अब यह तो आने वाला वक़्त ही तय करेगा की किस पार्टी के कामो को जनता ने पसंद किया ,