November 24, 2024

ग्राम बगडबरी जांजगीर चांपा की सैंकड़ो महिलाएं जोगी से भेंटकर सौपा ज्ञापन,  जोगी ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र, सी.ई.ओ. से किया चर्चा

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देने वाली भाजपा सरकार के लिए यह प्रश्न चिन्ह है कि छत्तीसगढ़ के सैंकड़ो गांव आज भी ऐसी स्थिति जहां पर ग्रामीणो को बिजली पानी सड़क के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे ही समस्या ग्रस्त ग्राम बगडबरी जिला जांजगीर चांपा के सैकड़ो महिलाएं आज जनता कांग्रेस के सुप्रीमों राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय श्री अजीत जोगी जी से भेंटकर अपनी समस्याओं को बताया और ग्राम बगडबरी को समस्या मुक्त करते हुए आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करने श्री जोगी से सहयोग मांगा महिलाओं का नेतृत्व करते हुए कहा कि एक तरफ तो राज्यसरकार विकास के बड़े बड़े दावे करती है श्री मोदी जी के द्वारा डीजिटल इंडिया बनाने की दावा करते है वहीं बिजली कटौती के कारण हम बगडबरी के ग्रामीणों को चिमनी जलाकर जीवन यापन करना पड़ रहा है, सड़क का पता नहीं स्वच्छ भारत अभियान के विज्ञापन में करोड़ो रूपया  खर्च करने वाली सरकार के योजना का लाभ भी हम ग्रामवासियों को नहीं मिल पा रहा है इस प्रकार राज्य सरकार के 14 वर्ष पूर्ण होने वाले है लेकिन हम बगडबरी निवासी बिजली पानी सड़क जैसे मूलभूत समस्याओं  से जूझ रहें है न क्षेत्रीय विधायक सुनते है न सांसद और न ही प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी इस लिए आज हमें आपसे मिलने की आवश्यकता हुई है। श्री जोगी ने ग्रामीणों को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए तत्काल जिला  पंचायत जांजगीर चापा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवांगन से मोबाईल पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने की मांग की जिस पर श्री देवांगन ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया साथ ही श्री जोगी ने इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा को भी पत्र लिखा है। श्री जोगी जी से भेंट करने वालो में प्रमुख रूप से श्रीमति सविता बाई कुर्रे, श्रीमति लच्छ कुमारी, श्रीमति फुल कुंवर, श्रीमति नर्बदा बाई, श्रीमति कारी बाई, श्रीमति लक्ष्मीन बाई , श्रीमति मिलौतिन, श्रीमति अमर बाई,  श्रीमति अमिका बाई, श्रीमति शकुन, श्रीमति सुखबाई,  सावित्री बाई, श्रीमति राजिम बाई, राम कली, समाना बाई, सोनरीन बाई, गायत्री बाई,चंद्रीका बाई, लक्ष्मीन बाई, कमला बाई, शुसुला बाई, गीत बाई, गौरी बाई, कमला बाई, शकुन बाई सहिंत सैंकड़ो महिलाएं उपस्थित थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed