ब्रिटिश सांसदों ने तीसरी बार खारिज की ब्रेग्जिट डील
लंदन : ब्रिटेन के सांसदों ने शुक्रवार को ब्रेक्जिट समझौते को तीसरी बार खारिज कर दिया जिसे प्रधानमंत्री टरीजा मे ने संसद में प्रस्तावित किया था। सांसदों ने हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से तथाकथित अलग होने की शर्तों को 286 के बदले 344 मतों से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, ”यह बेहद खेद का विषय है कि सदन यूरोपीय संघ से व्यवस्थित तरीके से अलग होने का एक बार फिर समर्थन नहीं कर सका। इस फैसले के गंभीर नतीजे होंगे। जो तय है, उसके हिसाब से महज 14 दिनों के अंदर यानी 12 अप्रैल तक यूके को अलग होना है।”
उन्होंने बुधवार को अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के दबाव में झुक गईं। उनके ब्रेक्जिट प्रस्ताव को सांसदों का समर्थन मिलने की स्थिति में टरीजा मे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।