अम्बिकापुर रिंग रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही बन रही मौत का सबब , हत्या का प्रकरण दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक को डी. के.सोनी ने दिया आवेदन

0
IMG-20190318-WA0001

 

Ajay tiwari

अम्बिकापुर : अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डी.के.सोनी द्वारा एक शिकायत आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर के समक्ष प्रस्तुत कर रिंग रोड के ठेकेदार श्री किशन एंड कंपनी के प्रोपराइटर श्री सुशील अग्रवाल है, के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करने हेतु प्रस्तुत किया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि उक्त रिंग रोड निर्माण में जो रोड निर्माण के गाईड लाइन है, उसका पालन ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही है, तथा न जाने कितने अनगिनत जान चली गई तथा कई लोगो के हाथ पैर भी टूट गए हैं तथा आये दिन निर्माणाधीन रोड में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है |
इसी क्रम में दिनांक 12.3.2019 को ग्राम भिट्टी कला के मठूर दास आ0 बुटन दास उम्र 45 वर्ष, सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती छोटे भाई सोने दास की पत्नी कौशल्या दास को देखने ऑटो से आ रहा था जैसे ही ऑटो बिलासपुर चौक के समीप पहुंचा तभी पति किसी काम के सिलसिले में ऑटो से उतर गया तथा पत्नी को बाइक से अस्पताल पहुंच जाने की बात कह कर भेज दिया | मठूर दास जैसे ही बिलासपुर चौक में खोदे गए गढ्ढे में उतर अस्पताल मार्ग में आने लगा तभी मिट्टी हटा रहे पोकलेन के अचानक आगे आने से ग्रामीण मठूर दास मौके पर गिर गया इस बीच चालक गिरे ग्रामीण की ओर ध्यान नहीं दिया और वाहन को आगे बढ़ा दी जिससे ग्रामीण पोकलेन के नीचे दब जाने से मौके पर ही अचेत हो गया जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी जांच उपरांत डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया |

वहीं इस सम्बन्ध में डी. के.सोनी ने बताया की किसी भी रोड निर्माण कराने वाले के द्वारा सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए बहुत सारे कार्य करने पड़ते हैं जो कि वर्तमान रिंग रोड के ठेकेदार श्री सुशील अग्रवाल द्वारा नही किया जा रहा है, उक्त रिंग रोड निर्माण कराने के जो गाईड लाइन है उसके तहत गढ्ढे वाले स्थान पर सुरक्षा के हिसाब से घेरा करना चाहिए अगर सड़क बाधित हो रहा है तो उसके लिए सबसे पहले डायर्वसन रोड बना कर देना चाहिए जिससे लोगो को आने-जाने की सुविधा प्राप्त हो, लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा भारत सरकार के रोड निर्माण के गाईड लाइन को साइड में कर के आम जनता की जान ले रहा है, तथा अभी भी बहुत से ऐसे असुरक्षित जगह है जहां सुरक्षा का कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे रात-दिन कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है | चूकि मठूर दास आ0 बुटन दास की मृत्यु रिंग रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हुयी है इसलिए उक्त ग्रामीण के मौत की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार सुशील अग्रवाल की है, इसलिए उक्त सम्बंध में विधिवत जांच कराते हुए श्री किशन एंड कंपनी के प्रोप्राईटर श्री सुशील अग्रवाल के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कराया जाना न्यायाहित में आवश्यक है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *