November 24, 2024

भटगांव पुलिस ने की फरार आरोपी की धरपकड तेज

0

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

सूरजपुर /सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता द्वारा बीते महिने 29 मई को  संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों कि बैठक  लेकर सभी जिले मे स्थायी वारंट कि तामिली तथा नाबालिक गुम इंसान सहित गुम प्रकरणो के दस्तायाबी हेतु विशेष अभियान चलाकर लंबित प्रकरणो को निपटारा कराने हेतु निर्देशित किये ।जिसके बाद सुरजपूर पुलिस अधीक्षक आर पी साय द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियो की 1जुन को  क्राईम मिटींग लेकर कर फरार अपराधियों व स्थायी वारांटीयो कि गिरफ्तारी करने एवं गुम इंसानो कि पतासाजी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने कि निर्देशित किये थे ।सुरजपूर पुलिस अधिक्षक आर पी साय अति. पुलिस एस आर भगत के मार्ग दर्शन भटगांव थाना प्रभारी पी.के तिवारी द्वारा थाने स्तर पर चार टीम गठीत कर युपी ,ग्वालियर ,भोपाल ,रायगढ ,कोरबा ,बलरामपुर ,अंबिकपुर ,पर्राडांड दरीमा क्षेत्र कि ओर फरार आरोपियों एंव स्थाई वारंटियों कि गिरफ्तारी एंव गुम इंसान कि चलाऐ जा रहे अभियान के दौरान अपराध क्र 94/98धारा 379भादवी के करीब 20वर्षो से फरार स्थाई वारांटी राजेंद्र कुमार पांडेय आ. देवानंद पांडेय उम्र 50वर्ष निवासी नुरेरा थाना पाली जिला कोरबा से गिरफ्तार किया गया है वही दुसरा आरोपी 15वर्षो से फरार स्थाई वारांटी मो. तोषाम आ. मो. इस्लाम उम्र 40वर्ष निवासी माण्डर थाना पांकी जिला पलामु झांरखड से अपराध क्र. 68/06 ,70/06, 71/06 ,72/06 ,73/06 ,74/06धारा 379,34भादवी 11(1)(ध)पशु क्रुरता के तहत् गिरफ्तार कि है ,आरोपी वर्ताम पता पर्राडांड अंबिकपुर व ग्राम सरहरी थाना प्रतापपुर जिला सुरजपुर जो मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण मे भी शामिल था ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अपना नाम व पहचान छिपाकर रह रहा था ।जिसके उपरोक्त आरोपी के खिलाप कुल 6अपराधिक प्रकरणो मे अलग अलग स्थाई वारंट जारी हुआ था ।भटगाव पुलिस आरोपी को 6जुन को पर्राडांड अंबिकपुर से गिरफ्तार किया .वही सुशील कुमार यादव आ.ओपी यादव उम्र30वर्ष निवासी भटगांव कालोनी ,रामनरायण राजवाडे आ.स्व नंदेल राजवाडे उम्र 70वर्ष निवासी अनरोखा ,राजु घसीया आ. मान सिहं घसिया उम्र 30वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर घोघरापारा ,संतलाल राजवाडे आ. रिझु राजवाडे उम्र25वर्ष निवासी धरमपुर ,देवदाल आ.बसिया उराव उम्र 35वर्ष निवास बुंदीया थाना भटगाव व मनबोध आ.बंधन राम उम्र 38वर्ष निवासी चौरा थाना राजपुर से गिरफ्तार कर न्यालय मे पेश किया गया ।इन लोगो पर थाने मे 08फरार स्थायी वारंटी एवं 06गिरफ्तारी वारंट कुल 14प्रकरणों मे जो लंम्बे वर्षो से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने मे उपनिरक्षक रश्मी सिहं राज ,सउनी नवल किशोर दुबे ,बी एन गुप्ता ,प्र०आ .सुबास ठाकुर ,पन्ना लाल ,घुनेश्वर करकेट्टा ,आरक्षक राधेश्याम साहु करन सिहं नेताम ,शत्रुधन सिहं पोर्ते ,प्रभाकर सिहं ,जवाहर लाल कार्ले ,बृजभवन कवंर ,ज्ञानेन्द्र सिहं परमार व शैनिक कौशल रजक सक्रिय रहे ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *