चिरमिरी युवा कांग्रेस के विधानसभा महासचिव सदाशिव बारीक़ ने चिरमिरी थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से ज्ञात कराया की चिरमिरी शहर के कई क्षेत्रो मे आज भी खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है जिससे चिरमिरी शहर के हर वर्ग का व्यक्ति इसके चंगुल मे फँसकर अपना भविष्य खराब कर रहा है ख़ासकर युवा पीढ़ी के लोग इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए है सट्टा चलाने वाला व्यक्ति आज भी खुले आम लोगो के बीच सट्टा खिला रहा है जिससे वह स्वयं तो फल फूल रहा है परंतु हर वर्ग का व्यक्ति इस गंदे जाल मे फँसता चले जा रहा है जिससे वह अपना भविष्य तो बिगाड़ ही रहा है साथ ही साथ अपने परिवार वालो का भी भविष्य अंधकार मे धकेल रहा है ।चिरमिरी शहर के गोदरीपारा क्षेत्र मे सट्टे का कारोबार सबसे अधिक चल रहा है जिससे वहाँ का वातावरण भी इस सट्टे की आड़ मे दूषित होते जा रहा है सट्टा खिलाने वाला व्यक्ति बिना किसी भय के इस कारोबार को चला रहा है ।।
कुछ दिनो पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा सट्टा पट्टी काटने वालो पर कड़ी कार्यवाही की थी जिसके लिए वह बधाई के पात्र है परन्तु उसके पश्चात् भी सट्टा कारोबारी के आदमी आज भी जगह-जगह घूम-घूम कर सट्टा पट्टी काँट रहे है युवा कांग्रेस के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ ने चिरमिरी थाना प्रभारी से मिलकर शहर मे चल रहे सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने एवं कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है ।
थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपने के दौरान युवा कांग्रेस के जिला महासचिव हैप्पी वधावन युवा नेता राहुल भाई पटेल,निर्भय,दीपक,नमन उपस्तिथ थे ।