विद्युत व्यवधान से जूझ रहे ग्रामीण *पाली ब्लॉक के सुंदरी गांव में डेढ़ महीने से नहीं है बिजली
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता)पाली विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोट तूम्मी के ग्राम सुंदरी में बीते करीब डेढ़ माह से गांव में बिजली ना होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली ना होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं विद्युत व्यवधान से यहां के रहवासी बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विद्युत विभाग को शिकायत की गई है लेकिन अब तक प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही। सुंदरी के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सुंदरी में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर बीते माह जल गया था जिसमें अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है। गांव के कुछ सम्पन्न परिवार के लोग ग्राम सुंदरदादर में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन लेकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं लेकिन जो गरीब तबके के है वह उतनी दूर से कनेक्शन लेने में असमर्थ है। गौरतलब है कि छात्रों को रात्रि के दौरान पठन-पाठन में बेहद परेशानी हो रही है। चिमनी के सहारे रोशनी कर वह पढ़ाई पूरी करते है। बताया गया है कि अब तो भरपूर मात्रा में मिट्टी तेल भी नहीं मिल पाता जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
*जल्द करेंगे सुधार कार्य*
इस संबंध में विद्युत वितरण केंद्र पाली के जेई रविंद्र डहेरिया ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। जैसे ही यह मामला सामने आया था तत्काल नए विद्युत ट्रांसफार्मर के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था। जैसे ही व्यवस्था बनती है जल्द ही नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत व्यवधान की समस्या को दूर कर लिया जाएगा।