शहडोल संसदीय क्षेत्र में पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी पर भाजपा द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित
जोगी एक्सप्रेस
मानववाद के बारे में आमजन को बता रहे हैं, बल्कि स्वच्छता अभियान, पुराने मतदाता व वरिष्ठ कार्यकर्ता से संपर्क, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता ग्राम एवं नगर केन्द्रों में प्रतिदिन 25 सदस्य बनाएंगे। श्री राकेश ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक मतदान केन्द्र तक स्वावलंबी इकाईयां खड़ा करना है। हम एक ऐसी व्यवस्था विकसित करना चाहते हैं कि दिल्ली और भोपाल से जो विषय चलता है उसका असर सीधे मतदान केन्द्र तक दिखाई देना चाहिए। उन्होने कहा कि समयदान की इस व्यवस्था में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को भी
अपना-अपना समय तय करना है। समाज के विभिन्न प्रकार के स्वभाव के हिसाब से कार्यकर्ताओं को कार्य आवंटित किये गए हैं। उन्होने कहा कि पं. दीनदयाल जी के जन्मशताब्दी वर्ष में हमें यह शपथ लेनी है कि अंत्योदय का दीप कैसे जले, सरकारी स्तर पर समाज के उत्थान के लिए जो योजनाएं चल रही हैं उनका व्यवस्थित लाभ हितग्राही को मिले, इसकी चिंता भी पार्टी कार्यकर्ताओं को करनी है।