मोदी-रमन के 3-13 में जोगी के 3 साल भारी:भगवानू
जोगी एक्सप्रेस
जनता कांग्रेस की सरकार बनायेंगे, गरीब-मजदूर- किसान को अधिकार दिलाएंगेजनता ठगा महसूस कर रही है – भगवानू
रायपुर, छत्तीसगढ़, जनता कांग्रेस,छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 3 और राज्य की डॉ रमन सिंह जी की सरकार के 13 साल के कार्यकाल पर श्री अजीत जोगी जी की सरकार के 3 साल आज भी भारी है। 2000 में राज्य में जब श्री जोगी जी को प्रदेश का कमान मिला उस समय राज्य का खजाना खाली था। 30 वर्षो के कुशल प्रशासनिक अनुभव के दम पर उन्होंने नए राज्य का आधारभूत संरचना रखा, योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों की शुरुआत की, धान का कटोरा छत्तीसगढ़, देश में अन्न दाता किसानों से धान खरीदने वाला पहला राज्य बना। किसानों को एक नया उपहार मिला, नई राजधानी की नींव रखी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कल्पना की, राज्य के सभी वर्ग,समुदाय को अपने निवास में सम्मान दिया भाईचारा स्थापित किया। अपराध में नियंत्रण किया, अपराधी भूमिगत हुए, महिलाएं सुरक्षित थी, बेहतर शिक्षा नीति दिया, शराब ठेकेदारों का एकाधिकार समाप्त किया , शांति का टापु छत्तीसगढ़ शांत था हर किसी के चेहरे में खुशी थी अनगिनत जनहित के योजना धरातल में लाए लेकिन आज प्रदेश की स्थिति ठीक इसके विपरीत है चारों ओर हाहाकार है, अन्न दाता किसान उदास है, किसान आत्महत्या कर रहे है, जवान मारे जा रहे है, महिलाएं असुरक्षित है, आउटसोर्सिंग का बोलबाला है, युवा बेरोजगार मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करता है, पुलिस अभिरक्षा में हत्या के मामले सामने आ रहे है, भ्रष्टाचार के कई मामले अखबारों में सुर्खियां बटोर रहा है, मुख्यमंत्री जी 1 साल तक कमीशन न लेने की बात करते है, नक्सलवाद समस्या चरम सीमा में है जनता त्रस्त है और नेता, मंत्री अधिकारी मस्त है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ कई वर्ष पीछे चला गया उसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव पूर्व किए अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया। जनता को न 15 लाख मिले न बुलेट ट्रेन , न युवाओं की नौकरी मिली जनता को स्मार्ट सिटी, न विदेशों से कालाधन आया, न चीन घबराया न पाकिस्तान । जनता आज ठगा महसूस कर रही है, छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश की भाजपा सरकार को बदलना चाहती है और जोगी जी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है खुशहाल छत्तीसगढ़ की स्थापना करना चाहती है।