महिलाओं को रसाई गैस कनेक्शन और किसानों को मिला मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड केन्द्रीय राज्यमंत्री गोयल व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने लोगों को प्रदान
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा विकास एवं खेल मंत्री विजय गोयल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गोयल और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश और अनुदान राशि के चेक का वितरण किया।
कार्यक्रम मेें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम कोदवा (तिल्दा) के श्री पंचू निषाद और मुडपार (तिल्दा) की श्रीमती गणेशिया बाई को मकान स्वीकृति के आदेश प्रदान किए गए। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत रायपुर की श्रीमती सरस्वती सिंह और श्रीमती पिंकी नायक को गैस कनेक्शन, स्टैण्डअप इंडिया के तहत श्रीमती लक्ष्मी बाघ को बुटीक मैन्यूफेक्चरिंग व्यवसाय के लिए तथा श्रीमती श्रृद्धा सोनी को सुपर बाजार के लिए 25-25 लाख रूपए ऋण अनुदान के चेक, मुद्रा योजना के तहत श्रीमती अंजू बतरा को ई-रिक्शा के लिए 1.59 लाख रूपए तथा श्री मनोज संगोरा को बिजनेस के लिए 1.80 लाख रूपए के ऋण का चेक प्रदान किया गया।
अतिथियों ने बरौदा (धरसींवा) के श्री रामखिलावन चन्द्राकर तथा हेमलाल चन्द्राकर को स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अभनपुर के नंदलाल साहू को 30 हजार व हुमन साहू को तीन हजार बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया। स्किल इण्डिया के तहत प्रशिक्षित गुणिता धु्रव व भुनेश्वरी ध्रुव को प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कु. रिदा फातिमा व अतफिया तरन्नुम के अभिभावकों को पासबुक, खेल विभाग द्वारा हॉकी खिलाड़ी सुमीत कुमार पटेल, बैडमिंटन खिलाड़ी कु. दीक्षा चौधरी तथा कु.नेहा सार्वा को तीन-तीन हजार रूपए की खेलवृत्ति के चेक इस अवसर पर दिए गए।
उजाला योजना के तहत धनेश्वरी मारकण्डेय व राशिद खान को एलईडी बल्व, श्रम विभाग की राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना के तहत सेवती बाई धीवर को 20 हजार रूपए का चेक, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत कविता मिक्का औरममता धीवर को 4980-4980 रूपए के चेक, भगिनी प्रसूति योजना के तहत गायत्री धीवर व रमेश्वरी साहू को 10-10 हजार रूपए का चेक तथा मेधावी शिक्षण शुल्क सहायता योजना के अंतर्गत प्रदीप मजूमदार व विजय शाहा को 40-40 हजार रूपए के चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री महेश गागड़ा, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक नवीन मारकण्डेय, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष मोहन एंटी, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, प्रभारी मुख्य सचिव अजय सिंह, जनसंपर्क विभाग के सचिव संतोष मिश्रा, कलेक्टर ओ.पी.चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण उपस्थित थे।