लक्ष्मी सीएसी सेंटर को चोरों ने बनाया निशाना, 3 कंप्यूटर सहित इनवर्टर ले उड़े चोर, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला किया दर्ज
भानु प्रताप साहू
गोरखपुर/जैनपुर। बीते 16 नवम्बर की रात को गुलरिहा थानांतर्गत ग्राम जैनपुर में किराए के मकान में संचालित लक्ष्मी जन सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सीएससी सेंटर में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर, कैश मशीन सहित इनवर्टर ले उड़े। इसके अलावा सीएससी सेंटर में रखे हजारों का कीमती सामान भी पार कर दिया। चोरी का पता अगली सुबह शनिवार को चला। जब सीएससी सेंटर संचालक प्रदीप गुप्ता प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी दुकान खोलने पहुंचा तभी दुकान का ताला टूटा हुआ पड़ा था वही शटर खोलने के बाद सभी सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ था तभी आनन फानन में सेंटर संचालक ने अपने परिजनों को सूचना देने के बाद नजदीकी थाना गुलरिहा जाकर चोरी की लिखित शिकायत की जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात चोरों के खिलाफ 380 एंव 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है लेकिन अभी एक सप्ताह के ऊपर बीत जाने के बाउजूद अभी तक पुलिस को किसी प्रकार का सुराग नही मिल सका है, सेंटर संचालक ने जिले के मुखिया सहित थानाध्यक्ष से जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अपील किया है।