केपीएस की गर्ल्स हॉकी टीम पंजाब रवाना
रायपुर। छत्तीसगढ़ से सीबीएसई स्कूलों के अंडर-19 गर्ल्स जूनियर हॉकी टीम में केपीएस स्कूल डुंडा की हॉकी खिलाड़ियों का टीम राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने पंजाब के लिए शुक्रवार को रवाना हो गई है। टीम की कोच के साथ 12 खिलाड़ियों को लेकर शनिवार को लुधियाना पहुंच गई है। लिधियान में 25 नवम्बर से 1 दिसंबर तक मैच होंगे। नेशनल हॉकी टीम डुंडा फ़ॉर ईस्ट जोन की तरफ से खेलेगी।
टीम शामिल जूनियर हॉकी खिलाड़ी दीप्ति मधुकर (स्वीटी) उम्र 13 साल क्लास 6 वी की केपीएस स्कूल डुंडा की छात्रा है। दीप्ति ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने हॉकी खेल में अपनी प्रतिभा के दम से राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर हॉकी के प्रति रुझान साबित कर चुकी है। दीप्ति ने बताया कि बचपन से ही वह हॉकी में नेशनल और इंटरनेशनल टीम में खेलने की चाहत रखती हैं। हॉकी के अलावा बैतमेंटल खेल में भी काफी रुचि रखती है। लेकिन प्रतिभावान खिलाड़ी होने के बावजूद दीप्ति का लक्ष्य जज बनने का है। दीप्ति के पिता इंजीनियर एमपी मधुकर व माता श्रीमती पुर्णिमा मधुकर , बहन दीक्षा व ईशा ने लुधियान के खेल मैदान से जीत हासिल कर परिवार व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।