सोसायटियों में पसरा सन्नाटा,किसानों को नई सरकार से कर्ज माफ़ी का इंतजार
रायपुर ,छत्तीसगढ़ में 20 नवम्बर को दूसरे चरण के मतदान के बाद नई सरकार से कर्ज माफी व 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान का दाम सहित बोनस मिलने की आस में किसान ग्रामीण अंचलों में खरीफ सीजन के धान को मिजाई के बाद घर व खलिहानों में स्टोर कर रख रहें हैं।वही जानकारों की माने तो इस बार मतदाताओ ने बीजेपी सरकार के
खिलाफ मतदान किया है। लोगों से बातचित में 15 साल की सरकार को बदलने का मूड भी पता चला है। कुछ सीटों में आप, बागी प्रत्यासी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सक्रियता ने बीजेपी के चौथी बार सरकार बनाने व कांग्रेस को चौथी बार भी सत्ता के जादुई आंकड़ों को छूने के लिए मुश्किल खड़ा कर रही है। यानी छत्तीसगढ़ के 36 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने बदलाव की और इशारा कर राजनीतिक चिंतकों को पशोपेश में डाल दिया है।