जिलेभर में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान, 2 बजे तक 50 फीसदी हुई वोटिंग
भाानूप्रताप साहू
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में वोटिंग चल रही है। जिसमे से एक बलौदाबाजार जिले के वोटरों में काफी उत्साह दिख रहा है। जिले की 4 विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग अभी जारी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था जो शाम 5 बजे तक चलेगा। जिले की बलौदाबाजार, कसडोल, भाटापारा और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की बात करे तो दोपहर 2 बजे तक 50 फीसदी मतदान हो चुका था। और लगातार मतदाता बूथों तक पहुंच रहे हैं। गौरतलब है विधानसभा चुनाव होने के नाते वोटिंग के प्रति झुकाव देखने को मिल रहा है। प्रशासन भी मतदान व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। प्रशासनिक अमला सभी बूथों पर नजर बनाए हुए हैं। अभी तक कहीं से किसी प्रकार की अव्यवस्था की खबर नहीं है। हालांकि कही-कही पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिल रही थी जिसे तत्काल संबंधित इंजीनियर के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा था वही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान बताया गया।