हर विधानसभा में अच्छी सेल्फी पर मिलेगें 5 ईनाम
सांकेतिक फोटो
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं और महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मतदान केन्द्र में सेल्फी जोन की स्थापना की जा रही है। मतदान के बाद इस सेल्फी जोन में मतदाता अपनी सेल्फी खींचकर उसे इनाम पाने लिए भेज सकेगा। सेल्फी पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि वे सभी मतदान केन्द्रों में एक सेल्फी जोन का स्थापना करें। सेल्फी जोन के लिए हर मतदान केन्द्र में मतदान बूथ के बाहर सेल्फी जोन के लिए 4 से 5 फुट की ऊंचाई पर 20 बाई 30 इंच का पोस्टर लगाया जाएगा। इसे वोटर सेल्फी जोन कहा जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि मतदान करने के बाद वोटर सेल्फी जोन में जा कर अपने मोबाइल से अपनी फोटो खींच सकेगा। इसके बाद मतदाता अपनी सेल्फी को अपने वोटर पहचान पत्र का ईपिक नंबर और विधानसभा का नाम लिख कर उसे फेसबुक और ट्वीटर पर हैश टैग छत्तीसगढ़ वोटस के साथ एटदीरेट सीईओ छत्तीसगढ़ ¼#chhattisgarhvotes@ceochhattisgarh) को टैग कर पोस्ट कर सकेगा। खीचीं हुई सेल्फी ईपीक नंबर और विधानसभा का नाम लिख कर cgelectionselfiecontest@gmail.com पर ईमेल भी किया जा सकेगा।