कुलदीप जुनेजा का धुआंधार जनसंपर्क जारी उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहा सकरात्मक प्रतिसाद,
परिवर्तन के लिए जनता वोट करने पर आतुर – जुनेजा
रायपुर उत्तर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा धुआंधार जनसंपर्क करते हुए गुरु घासीदास वार्ड पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड मैं घर घर जाकर बड़े बुजुर्ग महिलाओं युवा मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने की अपील की और जीत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु घासीदास वार्ड तेलीबांधा में सिंधी कॉलोनी काशीराम नगर अमय विहार मंत्रालय कॉलोनी चंद्राकर पारा शताब्दी नगर सृष्टि गार्डन कुसुम विला के क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान भाजपा विधायक के प्रति गहरी नाराजगी सत्ता सरकार के निर्णय के प्रति रोज दिखाई पड़ा साथ ही कुलदीप जुनेजा के विधायकी कार्यकाल में किए गए कार्यों के प्रति लोगों ने भरपुर सराहना की है। सिंधी समाज की
ओर से प्रभु दुलानी अमित भवानी ने कुलदीप जुनेजा का फूल मालाओं से स्वागत कर जीत के प्रति समाज की ओर से आश्वस्त किया । उत्कल समाज की ओर से प्रकाश सोनी राजू महानंद स्वागत किया। दौरे में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद एमआईसी मेंबर अजीत कुकरेजा पूर्व पार्षद ठाकुर राम साहू सुनील छतवानी जितेंद्र बार ले विक्की वाधवानी भगवान दास हिरवानी नारायण नारायणी प्रकाश बलवानी प्रभु आशीष दुलानी साजन बाग जगन्नाथ बाग से मूल सागर राजू महानंद कुंदन कन्नौजी गौतम सुनिधि अमित निभानी मौजूद रहे।
पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड मैं राम मंदिर भावे नगर गांधी चौक इंद्रावती कॉलोनी में सघन जनसंपर्क किया गया इस दौरान वार्ड के नागरिकों ने क्षेत्र की विकास की बात करते हुए कुलदीप जुनेजा के प्रति अपना विश्वास प्रकट किया इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री दीपक दुबे देवराज चौधरी बलजीत भाटिया आकाश तिवारी शहाबुद्दीन खान मुमताज भाई कामरान अंसारी जुबेर आलम मनीष दयाल मोहम्मद हैदर अशरफ भाई नमो भाई शेख जो सम्मत सबा अली सायरा खान राजा भाई सुनील भाई यासिर भाई जीतू दास मशीन उमेर हुसैन मौजूद रहे।
पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड शारदा चौक आरडीए
बिल्डिंग से कुलदीप जुनेजा का जनसंपर्क अभियान प्रारंभ हुआ जोरा पारा फूल चौक काली माता मंदिर पढ़ाई पार्षद बनिया मंदिर जोरापारा रामसागर परा सिंधी स्कूल जवाहर नगर राठौर चौक एमजी रोड के क्षेत्रों पर जनसंपर्क किया गया इस दौरान रामसागर पारा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी अग्रवाल तथा राठौर चौक में वरिष्ठ मुकुंद राठौर जी से मुलाकात कर कुलदीप जुनेजा ने चरण स्पर्श कर जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया इस जनसंपर्क के दौरान वार्ड के पार्षद एमआईसी मेंबर विमल गुप्ता गुरजीत चंदू शिव चंद गुप्ता मुरारी राठौर मंगल अजवानी वार्ड अध्यक्ष राधे बघेल लीला साहू एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी व्यापारिक क्षेत्र होने के नाते क्षेत्र के व्यापारियों ने वर्तमान केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों पर कड़ा रोष जताते हुए प्रदेश और उत्तर विधानसभा में परिवर्तन के लिए मतदान करने की बात कही ।