November 23, 2024

भाजपा को घोषणा पत्र जारी करने में छूट रहा है पसीना

0

रायपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2013 में कांग्रेस का घोषणा पत्र की नकल कर चोरी करके वाली भाजपा ने कि अब तक कभी भी घोषणा पत्र के लिए कोई जमीनी तैयारी नहीं की थी। हर चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के बाद उसमें फेरबदल कर कुछ फर्जी बाते बढ़ाकर अपना संकल्प (घोषणा) पत्र जारी करते रहे हैं। वर्ष 2013 में जब कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर 2000 रू. प्रति क्विंटल धान खरीदी का मूल्य तय किया था, तब दूसरे दिन ही भाजपा ने उसकी नकल करते हुए 2100 रुपए पर धान खरीदी की दर को घोषणा की थी। नवा छत्तीसगढ़ की बात करने वाली भाजपा के पास छत्तीसगढ़ के लिये कोई योजना ही नहीं है इसलिये घोषणा पत्र जारी करने में भाजपा को देरी हो रही है। कांग्रेस की घोषण पत्र जारी होने के बाद नकल कर भाजपा घोषणा पत्र जारी करेगे। भाजपा की इसी नक्ल के कारण ही 15 साल से छत्तीसगढ़ को नुकसान हो रहा है। असल-असल रहता हैं, नकल-नकल होती है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा की इस चोरी को अब छत्तीसगढ़ की जनता अच्छे से समझ चुकी है और त्राहि-त्राहि कर रही है कि घोषणा पत्र को भी भाजपा ने पूरा नहीं किया। आज तक किसानों को 2100 रू. में धान खरीदी की कीमत नहीं मिला।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बड़े जोर-शोर से भाजपा ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा 4 नवंबर को घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। लेकिन इसकी तैयारी भी भाजपा नहीं कर पाए थी और कांग्रेस का घोषणा पत्र की नकल मारने का मौका भी नहीं मिला, इसलिये भाजपा ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया। भाजपा वादाखिलाफी के डर से घोषणा पत्र जारी करने से बच रही, बहाना कर रही है। भाजपा उस बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे है परीक्षा में फेल होने के डर से परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग करता है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इसलिए छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के द्वारा पूर्णतः नकार दिए गए भाजपा के नेताओं ने बहाना बनाया है कि अब दीवाली के बाद घोषणा पत्र जारी करेंगे क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास समय नहीं है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता को अब झूठे वादों से बहलाना, फुसलाना असंभव है, यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को समझ आ चुका है, 15 साल में भाजपा के नेताओं ने विकास के नाम पर केवल कमीशनखोरी की है। इसलिए जनता के विकास के लिये ठोस योजनायें बनाना नहीं आता तभी तो भाजपा न तो घोषणा पत्र बना सकी और न ही जारी करने का कोई नैतिक साहस जुटा पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *