October 28, 2024

छत्तीसगढ़ में विकास की क्रांति लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है -अमित शाह

0

जनता तय करे कि वे नक्सलवाद में क्रांति देखते हैं या विकास में
शाह ने किया नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर मुहर लगाने का आह्वान

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी से कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में व्याप्त नक्सलवाद को क्रांति की संज्ञा देती है वह देश की जनता को स्पष्ट करे कि यह कैसी क्रांति है उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए नक्सलवाद को क्रांति कहकर समर्थन देने वाले कांग्रेसी समझ ले कि गरीब का भूख दूर करना क्रांति है, जो इस राज्य में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख का नि:शुल्क ईलाज गरीबों को देना क्रांति है। क्रांति तब होती है जब किसान के फसल का उचित समर्थन मूल्य दिया जाए। क्रांति तब होती है जब मेहनतकश, मजदूर, किसान के हक में डाका डालने वाले बिचौलिए समाप्त हो जाएं। छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने विकास की ऐसी ही क्रांति लाई है। उन्होंने उपस्थित विशाल भीड़ से पूछा कि जनता तय करे कि वे नक्सलवाद में क्रांति देखते हैं या विकास में। जनता की आवाज विकास में क्रांति के समर्थन में आने पर श्री शाह ने जनता से डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर मुहर लगाने का आह्वान किया।
श्री शाह ने मंच से डॉ.रमन के नेतृत्व में विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चमत्कार कर दिखाया है डॉ. रमन सिंह ने इन राज्य को बिमारू राज्य से विकासशील राज्य में तब्दील किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को देश का एकमात्र राज्य निरूपित किया जहां बजट विगत 15 वर्षों में 9000 करोड़ से 92125 करोड़ हो गया। छत्तीसगढ़ राज्य में 4000 मेगावाट पैदा होने वाली बिजली आज बढ़कर 22600 मेगावाट हो गई है। प्रतिव्यक्ति आय 13000 रु. से बढ़कर 92000 रु. हो गई है। उन्होंने मंच से कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे में मोबाइल वितरण व मेड इन छ.ग. की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल बाबा को विकास दिखाई नहीं देता क्योंकि वे अंधेरा देखने के आदि हैं। तभी तो पूरे देश और दुनिया को रौशन करने वाली बिजली की चमक उन्हें दिखाई नहीं देती, सीमेंट हब बन चुके छ.ग. के निर्माण नहीं दिखते। एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य छत्तीसगढ़ आज तरक्की के नये सोपान तय करते हुए नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना गढ़ रहा है। इसे सार्थक करने के लिए आपके आशीर्वाद के साथ दो इंजन वाला विकास की ट्रेन चाहिए। उन्होंने राज्य में डॉ. रमन सिंह की सक्रियाता व केन्द्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की संवेदन शीलता के चलते राज्य के विकास में आये तेजी का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. रमन के नेतृत्व में 15 वर्षों के कार्यकाल में प्रथम 10 वर्ष केन्द्र में यूपीए की सरकार होने के चलते विकास अवरोध का सामना करना पड़ता था जो विगत 4 वर्षो से दूर हो गया है। इसीलिए छत्तीसगढ़ सतत निरंतर विकास कर पा रहा हैं। अंबागढ़ चौकी की सभा से विकास पर मुहर लगाने के आह्वान के साथ ही श्री शाह ने प्रचण्ड मतों से जीत दिलाकर डॉ. रमन के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *