आएबा आमोर जोगी राज’’ गाना का जोगी ने किया विमोचन
छत्तीसगढ़ के दर्द को आवाज में पिरोया हैं गायकों ने-जोगी
स्टार गायक रूक्कु सोना, शान्तनु साहू, प्रीतम ताण्डी, प्रकाश जाल ने दी आवाज
छत्तीसगढ़ में धूम मचाएगा यह गाना
रायपुर/03 नवम्बर 2018। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता, उत्कल विभाग प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के स्टार प्रचारक भगवानू नायक ने कहा जोगी कांग्रेस के लिए अब तक छत्तीसगढ़ के अनेक प्रसिद्ध लोक गायको ने दर्जनों गाना गाया है जो कि छत्तीसगढ़ के गांव गलियों में धूम मचा रखा है। इसी कड़ी में पहली बार ओडिशा राज्य के प्रसिध्द लोक गायक रूक्कु सोना, शांतनु साहू, प्रीतम तांडी, प्रकाश जाल ने जोगी कांग्रेस के लिए ’’आएबा आमोर जोगी राज’’…….गाना गाया हैं। गाने का विमोचन पार्टी सुप्रीमों श्री अजीत जोगी ने करते हुए कहा इस गाने में छत्तीसगढ़ के दर्द को गायकों ने बखुबी अपने आवाज में पिरोया हैं, प्रदेश में गरीब, मजदूर, किसान, युवा बरोजगार, झुग्गीवासियों के साथ अन्याय, पलायन, भ्रष्टाचार आदि प्रमुख समस्याओं पर जनता का ध्यान आकर्षित किया गया हैं। विमोचन कार्यक्रम मंे उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गजराज पगारिया ने कहा प्रदेश में उत्कल समाज की संख्या लाखों में हैं जोगी काल में समाज को उचित मान सम्मान दिया गया था। जोगी राज में फिर से समाज का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पिछड़ा वर्ग नेता, पार्टी महासचिव श्री सूरज निर्मलकर ने कहा ओड़िया गायकों ने दिल को छू लेने वाला गाना गाया हैं गाने के बोल हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, उड़िया छत्तीसगढ़िया भाई भाई….जहां भाई चारा को दर्शाता है वहीं युवा बरोजगारी, गरीबी, झुग्गीबस्तियों के तोड़फोड़ का दुख को गायकों ने बखुबी निभाया हैं। विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री विधान मिश्रा, इकबाल अहमद रिजवी, भगवानू नायक, राहिल रउफी, विकास दुबे, महेश कंकरवाल आदि पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे