November 23, 2024

सभी 72 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

0

दिल्ली जैसे परिणाम छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर को दिखेंगे- बंदना कुमारी, दिल्ली विधानसभा की पूर्व विधासभा उपाध्यक्ष एवं विधायक

बस्तर में मैने परिवर्तन की लहर देखी है मैंने- बंदना कुमारी

रायपुर,छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 72 सीटों पर पूरे दमखम के साथ नामांकन दाखिल कराए दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने रायपुर, बिलासपुर व महासमुंद में भरवाए प्रत्याशियों के नामांकन, रायपुर में दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व विधायक बंदना कुमारी, चुनाव प्रबंधन सह प्रभारी सुरेश कठैत, मुख्य प्रवक्ता व मीडिया समन्वय उचित शर्मा, बिलासपुर में दिल्ली के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, प्रदेश सह संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय एवं महासमुंद में विधायक रितुराज झा, व्यापार प्रकोष के अध्यक्ष नरेंद्र दुग्गड़ ने सभी उम्मीवारों की नामांकन भराने के लिए दिल्ली से विशेष रूप से उपस्थित थे, वहीं सरगुजा में नामांकन भरवाने के लिए प्रदेश सह संगठन मंत्री रवि मानव जी विशेष रुप से उपस्थित रहे


रायपुर में बंदना कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है जबकि दिल्ली में सिर्फ साढे 3 साले वाली केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य में अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसकी चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ में आपको दिल्ली की तरह आश्चर्य जनक परिणाम देखने को मिलेंगे क्यों हमारे सभी उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली की तरह यहां भी अगर सरकार बनती है तो बदलाव होगा
वहीं महासमुंद में रितुराज झा ने कहा कि पूरे जिले में आम आमदी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान बन रहा है जो आपको 11 दिसंबर को दिखाई देखा, दूसरी तरफ अखिलेश पति त्रिपाठी ने मंत्री अमर अग्रवाल को जमकर हमला बोला और कहा कि इस बार बिलासपुर में की सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने वाली है तो कांग्रेस सिर्फ मजबूर का विकल्प बनकर रह गई है लेकिन इस बार विकल्प है और जनता आम आदमी पार्टी को ही वोट देगी


रायपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डा. संकेत ठाकुर ने ग्रामीण विधानसभा, पदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने रायपुर पश्चिम, दक्षिण विधानसभा से मुन्ना बिसेन, रायपुर उत्तर योगेंद्र सेन, आरंग से डागेश्वर भारती, अभनपुर से संजय राय और धरसीवा से संतोष दुबे ने नामांकन दाखिल किया
मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा ने बताया की पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर बनी हुए है जो निश्चित ही एक बड़ी जीत के रुप में 11 दिसंबर को देखने को मिलेगा इस बार जनता बीजेपी और कांग्रेस की नूराकुश्ती को पहचान चुकी है पहले चुनाव में जनता के पास विकल्प नहीं था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी मजूबत विकल्प के रूप में दिख रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *