October 28, 2024

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक : नक्सल प्रभावित  इलाकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समीक्षा

0
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे राजधानी  रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल हिंसा से निपटने के लिए संबंधित इलाकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव  अजय सिंह, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  अमन कुमार सिंह, प्रदेश पुलिस महानिदेशक  ए.एन. उपाध्याय, विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान)  डी.एम. अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में दंतेवाड़ा जिले के ग्राम अरनपुर और नीलवाया के जंगलों में कल हुई नक्सल हिंसा में दो पुलिस कर्मियों – उपनिरीक्षक  रूद्रप्रताप सिंह और सहायक आरक्षक  मंगलूराम तथा दूरदर्शन के कैमरामेन  अच्युतानंद साहू की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया और इस नक्सल वारदात की कड़े शब्दों में निंदा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और भी अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *