November 23, 2024

कलेक्टर पी दयानंद की रचनात्मक सोच से प्रेरित होकर मतदाताओं को जागरूक करने में भिड़े अभिनेता अखिलेश पांडे

0


 बिलासपुर ,विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही साथ इस कार्यक्रम के आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे भी नए नए तरीकों से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं जब हमने उनसे इस विषय में पूछा तब उन्होंने बताया कि वह कलेक्टर पी दयानंद रचनात्मक सोच से बहुत प्रभावित है और उनके अंदर के सेवा भाव को देख कर उन्हें यह प्रेरणा मिली की उन्हें भी समाज के लिए कुछ करना चाहिए और तब से वह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भिड़ गए इस दौरान उन्होंने बताया कि कलेक्टर पी दयानंद का समर्पण जनता के लिए बहुत है और सच्ची सेवा भावना के साथ वह अपने कामों को करते हैं और समाज के लिए लगातार अच्छे और रचनात्मक कार्य करते रहते हैं जैसे कि पिछले दिनों ग्रीन मिशन कार्यक्रम चला कर पूरे बिलासपुर में वृक्षारोपण कराया गया इसके अलावा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 210000 से ज्यादा शपथ पत्र भरवा कर बिलासपुर के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया गया उनके ऐसे ही रचनात्मक कार्यों से प्रभावित होकर अभिनेता अखिलेश पांडे ने भी कुछ रचनात्मक तरीके से मतदाताओं को जागरूक किया जैसे कि समाज के निम्न वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक सभी वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर उन्हीं की वेशभूषा में उनके साथ काम करते है उनको जागरूक किया गया इस दौरान अखिलेश ने सभी वर्गों तक पहुंचने की कोशिश की है और उन्हें लगता है कि कलेक्टर पी दयानंद का प्रयास जरुर रंग लाएगा और बिलासपुर में इस वर्ष मतदान का प्रतिशत अवश्य ही बढ़ेगा जैसा कि उन्होंने शत प्रतिशत बिलासपुर का नारा दिया है इससे यही उम्मीद की जा सकती है कि बिलासपुर मतदान में नंबर वन पर रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *