October 27, 2024

लापता लक्ष्मण की पुलिस नहीं लगा पा रही सुराग घर वालो को हो रही परेशानी का जिम्मेदार कौन :बुधराम

0


रायपुर। 28 वर्षीय लक्ष्मण टंडन 29 अगस्त को रात 11 बजे के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में ड्यूटी के उपरांत अचानक लापता हो गया। मेरा बेटा मरीन ड्राइव स्थित डामीनोज पिज्जा में काम करता था। मित्रों एवं रिश्तेदारों में पूछताछ करने पर भी बेटे का कुछ पता नहीं चला। पुलिस के पास पिज्जा सेंटर के सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध कराये गये। बावजूद इसके पुत्र का पता नहीं चला। यह व्यथा प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में लक्ष्मण टंडन के पिता बुधराम टंडन निवासी ठक्कर बापा वार्ड न बर 9 निवासी गुढिय़ारी ने दी। पत्रकार वार्ता में टंडन ने बताया कि उन्हें पता चला है कि लक्ष्मण के मित्र नीतिन टै बुरने एवं अन्य मित्रों के साथ उसे घटना दिवस की रात को स्टेशन के आसपास घूमते हुए देखा गया था। जानकारी मिलने पर यह पता चला कि वह जगन्नाथपुरी गया था। लक्ष्मण एवं नीतिन के साथ दो लड़कियां भी पुरी गई थी। पुलिस द्वारा मोबाइल पर लोकेशन ट्रेस करने पर ड्यूटी के बाद लक्ष्मण को समता कालोनी, राजकुमार कालेज, कु हारी, धमधा, अतरिया , खैरागढ़, पिपरिया और इमलीडीह जाने की जानकारी मोबाइल न बर 9303972324 एवं 9303129173 पर मिली। एक अन्य न बर बंद मिला। उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि घटना दिवस की रात को नीतिन ने लक्ष्मण एवं अन्य मित्रों को भरपूर शराब पिलाई और व्यक्तिगत खाते से लक्ष्मण द्वारा निकाली गई 3 लाख रुपये की राशि भी लूट ली। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधराम टंडन को बताया गया कि 29 तारीख को 5 अज्ञात स्थानों से गुजरने की जानकारी मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर मिली है। लक्ष्मण के साथियों ने ही पुलिस के अंदेशे के अनुसार गायब किया है। बुधराम टंडन ने इस संबंध में मु यमंत्री गृहमंत्री, गृह सचिव, मानव आयोग, आईजी, एसपी एवं क्राइम ब्रांच के एसपी को ज्ञापन सौंपकर उनका पुत्र दिलाने बाबत् जांच टीम को स्पष्ट निर्देश देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *