October 27, 2024

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे.)के भगवानू नायक, भगत सोनी भी बने स्टार प्रचारक

0

रायपुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ को जीतने के लिए तैयार है, दिनांक 12 नवंबर व 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियो के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाने और उन्हे जिताकर छत्तीसगढ़ विधानसभा भेजने के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टार प्रचारको को जिम्मेदारी दी गयी है। जोगी कांग्रेस प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री  विधान मिश्रा की अध्यक्षता में आज स्टार प्रचारको की आवश्यक बैठक कटोरा तालाब स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई जहां पर  विधान मिश्रा ने प्रदेश भर से आए स्टार प्रचारकों को चरण बध्द तरीके से जिम्मेदारी दी तथा समय समय पर पार्टी कार्यालय रिर्पोट सांैपने का निर्देश दिया हैं। इस दौरान  विधान मिश्रा ने कहा वैसे तो छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वाधिक जनाधारी और जनप्रिय नेता  अजीत जोगी ही हमारे पार्टी के मुख्य स्टार प्रचारक है जो कि राज्य के 90 विधानसभाओ में दस्तक देकर महागठबंधन के प्रत्याशियो के लिए माहौल बनायेगें और छ0ग0 को जीतकर जनता राज लाएंगे। वहीं मारवाही विधायक प्रखर वक्ता  अमित जोगी, गुंडरदेही विधायक तेज तर्रार नेता  आर0 के0 राॅय जो छ0ग0 विधानसभा में शानदार प्रर्दशन करते रहे हैं, चुनाव के मैदान में दहाड़ेगे, महिला सशक्तिकरण की पहचान बन चुकी श्रीमती ऋचा जोगी भी चुनावी सभाओं का संबोधित करेंगी इसके अतिरिक्त पार्टी के नवनियुक्त स्टार प्रचारक भी प्रत्याशियों को जीताने के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। स्टार प्रचारको की प्रथम बैठक में पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी जी के अनुशंसा पर प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष  विधान मिश्रा ने जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक व दुर्ग जिले के वरिष्ठ नेता भगत सोनी को भी स्टार प्रचारक नियुक्ति किया।
बैठक में प्रमुख रूप से  विधान मिश्रा, विधायक  आर.के.राय,  इकबाल अहमद रिजवी, डाॅ.हरिदास भारद्वाज, गजराज पगारिया, प्रकाश देशलहरा, अशोक शर्मा, नितिन भंसाली, सूरज निर्मलकर, दानिश रफीक, इरफान सिद्धीकी, शहजादी कुरैशी, भगवानू नायक, भगत सोनी टिकेश प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, भोजराम डड़सेना, मनोज मिश्रा, मेघनाथ यादव, नोमान अकरम, मनोज मिश्रा, आदि स्टार प्रचारक उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *