October 27, 2024

आप की लोकप्रियता से फूली सरकार की साँसें,आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कोमल हुपेंडी को पुलिस ने थाने में बैठाया

0
*छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा सरकार*
रायपुर l आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेन्डी को राज़धानी से वापस लौटने के दौरान उनके गृह ग्राम से 10 किलो मीटर पहले रास्ते में रोक कर कांकेर ज़िले के कोरर थाने में बिठा लिया गया है l आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया समन्वयक उचित शर्मा ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेन्डी अपने साथियों के साथ राज़धानी से वापस घर लौट रहे थे तो बिना कोई अपराध बताए जबरिया थाने में बिठाया गया 5 – 6 घंटे उन्हें व उनके साथियों को थाने पर बिठा कर उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास किया l श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित होकर प्रथम बार गृह ग्राम पहुँचने की खबर से समूचा बस्तर खुशी से झूम उठा है क्यों आज़ादी के 70 सालों में किसी राजनैतिक दल ने बस्तर के एक बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है आज बस्तर का ज़र्रा हुपेन्डी के स्वागत में पलक पाँवड़े बिछा रहा है और लोग दल गत भावना से ऊपर उठ कर अपने लाड़ले सपूत का अभिनंदन करने आतुर है कोई अपने कोमल को करीब से देखना चाहता है तो कोई उन्हें छूकर इन रोमांचक क्षणों को अपने दिलों में सँजो लेना चाहता है और शायद आम आदमी पार्टी के इसी मास्टर स्ट्रोक को भाजपा बर्दाश्त नहीं कर सकी और अकारण ही हुपेन्डी और उनके साथियों को थाने में बिठा कर हमारा मनोबल तोड़ना चाहती है श्री शर्मा आवेशित लहजे में कहा कि सरकार किसी मुगालते में ना रहे आम आदमी पार्टी सत्ता के लालच में राजनीति नहीं कर रही है बल्कि इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की राजनीति कर रही हम सरकार के किसी दमन चक्र से डरने या पीछे हटने वाले नहीं है क्योंकि हमारी प्राथमिकता में देश है जिसे इन लुटेरों से बचाना है l उन्होंने यह भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेन्डी और उनके अनेक साथियों को कोरर थाने में बिठा कर दिए गये मानसिक प्रताड़ना का जवाब हर बस्तरिहा 12 नवंबर को झाड़ू का बटन दबा कर देगा l
क्योंकि
*सवाल बस्तर के स्वाभिमान का है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *