थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध में नकबजनी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 45 नग मोबाईल फोन किया गया जप्त।
जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 2,50,000/- रूपये।
दोनों आरोपी है मूलतः जौनपुर (उ.प्र.) के निवासी।
आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 457, 380 भादवि. के तहत किया गया है मामला दर्ज।
रायपुर , -दिनांक 09-10.09.18 की दरम्यानी रात टाटीबंध स्थित गति के.डब्ल्यू.ई. प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का दीवाल तोड़कर दिये थे नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार ये था मामला प्रार्थी सुशील कुमार गौतम ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गति के.डब्ल्यू.ई. प्रायवेट लिमिटेड कंपनी अहमद जी पेट्रोल पंप के पीछे टाटीबंध रायपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा उक्त कंपनी में भारत व विदेश से सामान आता है, जिसमें सभी प्रकार का सामान होता है। जो ट्रक एवं हवाई जहाज से सामान कंपनी में आता है, उसे यहां से कंपनी में या प्रायवेट घर पर डिलीवरी किया जाता है। दिनांक 09.09.18 की रात्रि ऑफिस के स्टाफ के लोग गोडाउन बंद कर अपने-अपने घर चले गये तथा रात्रि 08ः00 बजे से सुबह 08ः00 बजे तक सतेन्द्र सिंह सिक्यूरिटी गार्ड ड्यिटी पर तैनात था, कि दिनांक 10.09.18 की रात्रि 01ः30 बजे ऑफिस के सिक्यूरिटी गार्ड सतेन्द्र सिंह ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि आफिस के अंदर से कार्टून बॉक्स की चीर-फाड़ होने की आवाज आ रही है। तब प्रार्थी ने अपने स्टॉफ के श्रवण रॉय को फोन कर गोडाउन कंपनी भेजा, जो सिक्यूरिटी गार्ड के साथ कंपनी गोडाउन के पीछे भाग में जाकर देखें तो पीछे का दीवाल को टूटा हुआ था कुछ अज्ञात व्यक्ति गोडाउन के अंदर प्रवेश कर सामान को चोरी कर रहे थे। सिक्यूरिटी गार्ड एवं श्रवण रॉय की आवाज सुनकर अज्ञात चोर जो 02-03 की संख्या में थे अपने-अपने कंधे में बैग से भरा हुआ सामान लेकर भाग गये। प्रार्थी सुबह ऑफिस आकर घटना स्थल देखा एवं स्टॉफ द्वारा जानकारी देने पर गोडाउन में रखें बिल्टी नंबर 177 संख्या, 177 पर कुल पैकेट 190 पैकेट जिसमें लैपटॉप, चाईना मोबाईल, चाईना घड़ी, गिफ्ट आयटम, सैमसंग मोबाईल का मशीनरी तथा अन्य सामान के पैकेट नहीं था कोई अज्ञात चोरी गोड़ाउन के पीछे के दीवाल को तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया। जिस पर थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 250/18 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना आमानाका की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। घटना स्थल के निरीक्षण व तरीका वारदात के आधार पर किसी बाहरी गिरोह द्वारा घटना को कारित करना प्रतीत हो रहा था। टीम द्वारा घटना के संबंध में सिक्यूरिटी गार्ड सतेन्द्र सिंह एवं स्टॉफ श्रवण से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया जाकर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया। जिस पर टीम द्वारा जौनपुर (उ.प्र.) रवाना होकर लगातार कैम्प कर आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुये अंततः आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग कंपनियों के चोरी की कुल 45 नग मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. बृजेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ चंदन पिता अनिल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम भुलईपुर थाना मडियाहू जिला जौनपुर (उ.प्र.)।
02. प्रमोद कुमार मौर्या पिता सुरेश मौर्या उम्र 23 साल निवासी ग्राम चोरारी थाना मडियाहू जिला जौनपुर (उ.प्र.)