डाक सप्ताह उत्सव प्रधान डाक घर रायपुर में मनाया जाएगा ;गज भइय्या
रायपुर :डीपीएस (एस क्यू) M. B.गज भइय्या ने बताया कि भारतीय डाक विभाग 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक डाक सप्ताह उत्सव प्रधान डाक घर रायपुर में मनाया जा रहा है।छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी संभागीय कार्यलयों में विषयवार कार्यक्रम निश्चित किये गये हैं।डाक दिवस के दौरान आयोजित कार्यक्रम की पूरी जानकारी ग्राहकों को दी जायेगी और नई सेवाओं पर फोकस डाला जाएगा ।छोटे-छोटे गांव में 755 नए शाखा डाकघर खोले जा रहे है,व पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोले जा रहे है।इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधा का लाभ होगा
एक विश्व एक डाक प्रणली की अवधारणा को साकार करने हेतु 9 अक्टूबर 1874 को विश्व डाक संघ की स्थापना की गई थी,जिसमे पूरे विश्व भर में डाक विभाग में एक समान व्यवस्था लागू हो।कार्यलयों में फोरम मीटिंग लिया जायेगा,सभी संभागों में पोस्टर बैनर प्रदर्शन किया जायेगा। अधिक से अधिक आम जनता को फायदा हो सके इसके लिये सभी डाक घर मे बचत खाता खोलने ,आई पी पी बी खाते, बचत पत्र की बिक्री हो के लिये कैम्प ,व मेल किया जायेगा।आरडी,सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने हेतु प्रतियोगिता रखा गया है बस्तर संभाग में मनरेगा मजदूरी भुगतान का भी ब्यवस्था की जा रही है।कई नई नई पॉलिसी लाई जा रही है,और एजेंट सीधा स्कूलों में जाकर पॉलिसी की जानकारियां दी जायेगी और बच्चों को मेन ब्रांच व डाकघर की विजिट तथा डाक छटाई की विजिट के साथ जानकारियां दी जायेगी।डाक विभाग ने मोबाईल से पैसा भेजने ,आई एम ओ की सुविधा दी जायेगी,कई जगहों में डाक विभाग की ए टी एम भी खुल चुके है व खुल रहे है।295 उपडकघरो में कोर बैंकिंग सुविधा दी जा रही है।