विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन :व्यवहार न्यायधीश विकास शर्मा सहित विद्वान अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम को किया संबोधित
छात्रों को दी गई कानून की जानकारी
बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री के पी सिंह जिला न्यायाधीश के कुशल मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष श्री विकास शर्मा की अध्यक्षता में पाली के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ व्यवहार न्यायधीश श्री विकास शर्मा द्वारा माँ वीणावादिनी सरस्वती के चित्र पट के समीप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित कर पाली व्यवहार के न्यायधीश श्री विकास शर्मा ने छात्रो को बताया कि हमारा कानून 12 साल तक की उम्र में किये गए अपराधों को माफ करता है उसके ऊपर के उम्र में किये गए अपराध पर मामला पर विचारण होता है। छात्राओं को सम्बोधित कर श्री शर्मा ने गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तृत से जानकारी दी और शिक्षा ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के हुए कृत्यों पर पर्दा न डालने की समझाइश दी साथ ही कहा कि अपराधों को कभी न छिपाया जाए।उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं ने न्यायधीश से कई जानकारियां साझा की। आयोजन में प्रमुख रुप से अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता मुसाफिर राय दयाशंकर चतुर्वेदी सुलेमान खान सहित अन्य विद्वान अधिवक्तागण विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र उरमलिया प्रधानाचार्य मुकेश तिवारी हरिहर तिवारी राम गुलाम साहू विमला प्रसाद शुक्ला सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा। गौरतलब है कि कार्यक्रम को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा मुसाफिर राय ने भी संबोधित किया।