विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने छात्रों को संचार क्रांति योजना अंतर्गत वितरित किये स्मार्ट फोन
चिरमिरी। शासकीय लाहिड़ी पीजी काॅलेज में छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना स्काई के अंतर्गत महाराणा आईटीआई के 29 व अग्रसेन आईटीआई के 72 छात्रों को विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के उपस्थिति में स्मार्ट फोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल ने हितग्राहियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान उन्होने हितग्राहियों को बताया कि डाॅ रमन सिंह की सोंच है कि डिजिटल क्रांति के दौर में हर
वर्ग डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर अपने कार्यों को औज ज्यादा बेहतर कर आगे बढ़ने में सक्षम हो सके। इसी क्रम में आप सभी आईटीआई के छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है। जिससे आप अपने टेªडो से जुडे कई महत्वपूर्ण कार्य और देश विदेश की तकनीको को आसानी से चंद मिनटो में अपने आखों से देख सकते है। इस दौरान विधायक ने स्मार्टफोन प्राप्त कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष कीर्तिवासो, श्रीमती अर्पणा पाल, आकाश बधावन, प्राचार्य डाॅ आरती तिवारी, प्राध्यापक जीए घनश्याम, डाॅ चंदना मित्रा, सुश्री रजनी सेठिया, डाॅ रामकिंकर पाण्डेय, शिवाकांत मिश्रा, सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, डाॅ अराधना गोस्वामी, विजय कुमार लहरे, डाॅ कविता कृष्णमूर्ति उपस्थित रहे।