December 13, 2025

मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद अमित शाह शामिल हुए तेंदूपत्ता तिहार और आदिवासी सम्मेलन में

0
sa80

लगभग 31 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किया 18.91 करोड़ का बोनस
लगभग 22.39 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर ,मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और राज्य सभा सांसद श्री अमित शाह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा में आज उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के विकासखंड मुख्यालय नरहरपुर में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार एवं आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। अतिथियों ने बोनस तिहार में कांकेर जिले के 31 हजार 457 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 18 करोड़ 91 लाख रूपये की बोनस राशि का वितरण किया। उन्होंने नरहरपुर में 22 करोड़ 39 लाख रूपये के विभिन्न 20 विकास कार्यो का

लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इनमें 16 करोड़ 76 लाख रूपये लागत के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और 5 करोड़ 33 लाख रूपये के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में चार हजार 600 से अधिक हितग्राहियों को एक करोड़ 77 लाख रूपये की सामग्री और सहायता राशि का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद श्री विक्रम उसेण्डी, विधायक श्री भोजराज नाग सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *