November 26, 2024

कांग्रेस-भाजपा सीडी की बात करती है। हमारा गठबंधन सीजी (छग) की बात करता है:अजीत जोगी

0

रायपुर । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी और बहुजन समाज पार्टी का संयुक्त प्रेस कांफ्रेस मंगलवार को होटल बेबिलॉन में हुआ। जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी, विधायक राजेंद्र राय और बसपा नेता दाऊराम रत्नाकर, प्रभारी छग भारती, लालजी वर्मा नेता प्रतिपक्ष (उप्र), सांसद अशोक सिद्घार्थ और बसपा प्रांताध्यक्ष बाजपेयी ने एक-दूसरे को जोगी कांग्रेस ने गुलाबी और बसपा ने नीला गमछा पहना कर दोनों दलों में सौहार्द का वातावरण बनाकर बसपा और जोगी कांग्रेस के गठबंधन के बारे में बताया कि जोगी ने पत्रकार वार्ता में 35 सीटें, जिनपर बसपा चुनाव लड़ेगी की सूची जारी की। बसपा नेता वर्मा ने कहा छग के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ है और अब जोगी के साथ गठबंधन से चहुमुखी विकास होगा। उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में छग के ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिक हुआ है। इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गांव-गांव में लेपन सड़क 1995 के बाद मायावती के मुख्यमंत्री बनने के बाद बनी है और अनेक सुविधाएं ग्रामीणों को मिल रही है। शहरी क्षेत्रों में भी 40-40 लाख के मकान कांशीराम आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में अधिक विकास होने की जानकारी दी। जोगी ने कहा कि कांग्रेस का भाजपा से सीधे टक्कर होने की स्थिति में भाजपा जीत जाती है, लेकिन जहां अन्य क्षेत्रीय दल है वहां भाजपा की करारी हार होती है। उदाहरण के लिए तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी के सामने और ओडिशा में बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक जैसे क्षेत्रीय दलों के सामने ही भाजपा का सफाया हो जाता है। ठीक उसी प्रकार छग में भी कांग्रेस भाजपा को परास्त नहीं कर सकती,लेकिन जो हमारा गठबंधन हुआ है अर्थात हमारी क्षेत्रीय पार्टी ही भाजपा को हरा सकती है। उत्तर प्रदेश में भी बसपा-सपा गठबंधन भाजपा का सफाया करेगी। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के विकल्प के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बसपा की नेता मायावती राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन कर अगली प्रधानमंत्री बनेगी। जोगी ने कहा कि छग में हमारी लड़ाई भाजपा से है।
बिलासपुर लाठीचार्ज और सीडी कांड के बारे में पूछे जाने पर जोगी ने लाठी चार्ज की निंदा की। सीडी कांड के बारे में कहा कि कांग्रेस-भाजपा सीडी की बात करती है। हमारा गठबंधन सीजी (छग) की बात करता है। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को बिलासपुर में बड़ी आमसभा का कार्यक्रम है, जिसे संयुक्त रूप से मायावती के साथ संबोधित कर गठबंधन के साथ चुनाव का शुभारंभ किया जाएगा। हर राजनैतिक दल बिलासपुर से ही शुभारंभ कर रहा है के सवाल के उत्तर में कहा कि बिलासपुर को हम केंद्र मानते हैं। अन्य क्षेत्रीय दलों से गठबंधन गोंगपा और सर्व आदिवासी समाज से गठबंधन की संभावना अब कितनी है? इस पर उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय दलों से चर्चा की जा रही है। सीटों की संख्या किस दल से कम होगी इस पर उन्होंने कहा कि बसपा और जोगी-कांग्रेस मिलकर तय करेंगे।
गठबंधन में बसपा को 35 सीट, रायपुर उत्तर और दक्षिण बसपा को : जोगी
जोगी ने कहा 55 सीटों पर हम लड़ेंगे और शेष 35 सीटों पर बसपा पर लड़ेगी उनके नाम इस प्रकार है- भरतपुर सोनहत (एसटी), सामरी,(एसटी) लुंड्रा, (एसटी), अंबिकापुर, जशपुर (एसटी), कुनकुरी (एसटी), सारंगढ़ (एससी), खरसियां, पाली तानाखार एसटी, अकलतरा, जांगगीर-चांपा, सक्ती, जैजेपुर, पामगढ़ (एससी), बिलाईगढ़ (एससी), कसडोल,रायपुर पश्चिम, रायपुर दक्षिण, बिंद्रा नवागढ़, कुरूद, भिलाई नगर, अहिवारा (एससी), नवागढ़ (एससी), डोंगरगढ़ एससी, डोंगरगांव, अंतागढ़ (एससी), कांकेर (एसटी), केशकाल (एसटी), कोण्डागांव (एसटी), दंतेवाड़ा (एसटी), कोंटा (एसटी), मस्तूरी (एससी), पंडरिया, सरायपाली (एसटी) और चंद्रपुर में बसपा लड़ेगी शेष 55 सीटों पर जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *