November 26, 2024

किसानों को धान बोनस के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार : मुख्यमंत्री

0

 मुख्यमंत्री ने ग्राम रनई, महोरा, जमगहना और बैकुण्ठपुर में स्वागत सभा को सम्बोधित किया


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि किसानों को धान कि बोनस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। समर्थन मूल्य पर एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू होगी। धान के समर्थन मूल्य के साथ धान के बोनस का भुगतान भी किसानों के खाते में कर दिया जाएगा। डॉ. सिंह आज कोरिया जिले के ग्राम रनई, महोरा, जमगहना और जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आयोजित स्वागत सभा और रोड शो को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोकनृत्य, संगीत ,आरती सहित परम्परागत तरीकों से लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार अभिवादन किया। महिलाओं ने आरती उतारकर डॉ. रमन सिंह का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने रनई से रोड शो की शुरुआत की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने पटना पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में टाइल्स लगाने के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। डॉ सिंह ने रनई में 5 लाख रुपये का सामुदायिक भवन, पंचायत के लिए नए भवन और पेयजल समस्या के निदान के लिए 5 नए हैण्ड पंप खनन की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने रनई से लेकर चरचा तक लगभग 27 किलोमीटर रोड शो करके लोगों से मुलाकात की। डॉ सिंह ने पिछले 15 बरसों में छत्तीसगढ़ में हुए अभूतपूर्व विकास के प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने इन सभाओं में कहा कि किसानों को तीन सौ रुपये की बोनस और 200 रुपये बढ़े हुए समर्थन मूल्य मिलाकर इस साल कॉमन धान का 2050 रुपए और पतला धान का 2070 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *