एनटीपीसी सीपत पहुचे स्वीप आइकॉन अखिलेश वोट की कीमत को समझे
बिलासपुर ,छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता अखिलेश पांडे इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया हुआ है इसी तारतम्य में अखिलेश आज एनटीपीसी सीपत पहुंचे हालांकि यहां पर वह एक फुटबॉल मैच में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए थे परंतु जब से वह स्वीप के आइकॉन बने हैं तब से वह कोई भी मौका मतदाताओं को जागरूक करने का नहीं छोड़ते हैं इस दौरान उन्होंने रायपुर व बस्तर की टीमों से मुलाकात की तथा वोटिंग के महत्व को समझाया उन्होंने बताया कि कैसे एक वोट उनकी किस्मत बदल सकता है सभी छात्राओं ने अखिलेश की बातों को बड़े ध्यान से सुना और जब अखिलेश ने पूछा की आप लोग वोटिंग करेंगे कि नहीं तब उन्होंने कहा कि अब वोटिंग ही अवश्य करेंगे इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के महाप्रबंधक वी के राय भी उपस्थित रहे उन्होंने भी अखिलेश की बातों को सुना और सराहा और कहा कि अगर इस तरह से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तो निश्चित ही शत प्रतिशत मतदान होगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रीड़ा अधिकारी अजय सिंह अजय यादव मुकेश गोरे व राज्य के फुटबॉल के चयनकर्ता शांतनु घोष भी उपस्थित रहे सभी लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे मतदान जागरूकता कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही वोटिंग के प्रति समाज में जागरूकता लाई जा सकती है