भाजपा का अटल प्रेम घड़ियाली आंसू:सुशील आनंद शुक्ला
अटल जी की अस्थि कलश के सामने ठहाके लगाने के बाद विज्ञापनों में हंसते हुये फोटो छपवा रहे भाजपाई
आस्था ऐसी विज्ञापनों में फोटो लगाना भी मंजूर नही
रायपुर/ भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की मृत्यु का चुनावी लाभ लेने प्रोपोगंडा कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यही कारण है कि अटल जी की अस्थि कलश के सामने भाजपा नेता ठहाके लगाते है। फर्जी विकास के नाम पर निकाली जा रही विकास यात्रा का भाजपा सरकार ने विकास यात्रा का नाम तो दे दिया लेकिन इस अटल विकास यात्रा के विज्ञापनों से स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की फोटो हटा दी गयी। एक विज्ञापन में उनकी फोटो लगाई भी गयी तो उनके चित्र को धुंधला कर दिया गया। झूठे विकास का प्रचार करने के लिये बनाये गये विकास रथ में भी अटल जी की फोटो लगाना था भाजपाईयों को मंजूर नहीं है। अटल जी के प्रति भारतीय जनता पार्टी की थोथी श्रद्धा का आंकलन इसी से किया जा सकता है उनकी मृत्यु को अभी एक महिना भी पूरा नहीं हुआ है, मोदी, शाह, रमन सिंह की हंसते हुये फोटो विज्ञापनों में छपवाया गया है। पिछले 15 वर्षो के शासन काल में भ्रष्टाचार, कुशासन वायदा खिलाफी कर अटल जी के सपनों को चकना चूर करने वाली भाजपा अब मृत्यु के बाद उनकी मृत्यु को चुनाव प्रचार का माध्यम बनाने कुचेष्टा कर रही है। 9 वर्ष की बीमारी के दौरान भाजपाईयो ने अटल जी को भुला दिया था वे एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे थे। उनके प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद भाजपा में मोदी-शाह की शुरूआत से ही भाजपा ने उन्हें पार्टी के बनेर पोस्टर से हटा दिया था। अब चुनावी वर्ष में भाजपाईयों का अटल प्रेम घड़ियाली आंसू है।