विस चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षो में एकजुट, छग साहू समाज की बैठक आयोजित
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज ने आज विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताइस जिलों के अध्यक्षो ने प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। प्रदेश स्तरीय इस बैठक का मकसद आगामी विधानसभा को लेकर समाज साहू समाज मे एकजुटता लाना है जिससे सभी राजनीतिक पार्टियों को शक्तिबल का अहसास दिलाना है। जो लोग अपने निजी द्वेश से समाज को दिगभ्रमित कर रहे है बिखेरना चाहते है समाज के चंद नुमाइंदे हो, चाहे कोई भी राजनीतिक पार्टियां क्यों ना हो उन्हें प्रदेश साहू समाज की शक्ति और संगठन से अवगत करना हैं।
साहू समाज की जनसंख्या के अनुरूप विभिन्न पार्टियां उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं दे रही है। जिससे साहू समाज शक्तिबल होने के बावजूद नकारात्मक रवैया अपना कर समाज को बाटने की कोशिश कर एक दूसरे को लड़वा रहे है।
समाज को संगठित करना हम सभी का दायित्व हो कोई भी पार्टियां आएगी और जाएगी लेकिन साहू समाज हमेशा एक साथ रहेगी।
प्रदेश साहू समाज ने सभी जिलाध्यक्षों की सहमति से निर्णय लिया की जो राजनीतिक पार्टी साहू समाज को प्राथमिकता देगी सभी मिलकर एकजुटता से विधानसभा में भेजने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
प्रदेश साहू समाज के इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने अपनी उपस्थित दर्ज की।