डेंगू नियंत्रण के लिए निकाली रैली वार्ड-13 में रैली
रायपुर । कमिश्नर रजत बंसल के निर्देश पर नगर पालिक निगम की ओर से चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण अभियान में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक-13 के रहवासियों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाई। एनजीओ कुछ फर्ज हमारा भी है की ओर से 2 सितंबर को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक रोड शो किया जा रहा है। जिसमें मरीन ड्राइव से बीएसयूपी तक रैली निकालकर डोर टू डोर के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा।
नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बीके मिश्रा, वार्ड पार्षद गायत्री चंद्राकर, जोन आयुक्त राकेश गुप्ता व हरेन्द्र साहू ने प्रात: 8 बजे से टाटीबंध बाजार बाजार से होते हुए विशाल जागरूकता रैली निकाली। रैली में स्वास्थ्य दस्ते ने सामुदायिक भवन से होते हुए कई बस्तियों में मौजूदगी दिखाई। दस्तों में मौजूद कर्मचारियों ने पूरे इलाके में 10 से अधिक कूलर खाली कराए व संबंधित जगहों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाया गया। अभियान में शामिल टीम ने घर-घर पहुंचकर रहवासियों को स्वच्छता की समझाइश दी व संबंधित पॉप्लेट बांटे।