November 22, 2024

दुसरो के बैंक ए टी ऍम से पैसा निकाल कर बिता रहे थे रईसों की जिंदगी :कोरिया पुलिस की सजगता से 3 आरोपी पुलिस के सिकंजे में

0

अंतर्रजीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ने पुलिस को करनी पड़ी मसक्कत 

पुलिस कप्तान की नीतियों से अपराधियों में मचा  हडकंप 

क्राइम स्कॉड के गठन होते ही कोरिया जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

ATM से रकम हड़प कर जाने वाले  दो युवक समेत एक नाबालिग गिरफ्तार, आरोपियों से 20000 नगद, 04 मोबाइल, 7 ATM कार्ड, 04 पहिया 03 वाहन  भी जप्त, कोरिया क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

जोगी एक्सप्रेस 

अंकुश गुप्ता कोरिया 

कोरिया छतीसगढ़ / पुलिस कप्तान ने अपराध की रोकथाम के लिए हाल ही में कोरिया क्राइम ब्रांच का गठन किया ,और जिसका नतीजा अंतरजीय गिरोह के सरगनाओ  को पकड़ने में  बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें ए.टी.एम. गिरोह के दो युवक समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार युवक अभी फरार बताए जा रहे है, पकडे गए आरोपियों से 20000 नगद ,चार मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड, चार पहिया 03 गाडी भी जप्त की गई है। नवगठित क्राइम ब्रांच टीम के मुखिया ने बताया की जिस तरह की ऐश और इशरत की जिंदगी यह युवक गुजार रहे थे  वह बड़ा ही संदिग्ध प्रतीत होता था साथ ही महंगी गाड़िया महंगे फ़ोन का इस्तेमाल यह युवक करते थे उस से तो यही लगता था की अच्छे खानदान से ताल्लुक रखने वाले कोई बड़े उद्योगपति घराने के वंसज है परन्तु हर पल चौकन्ना रहने वाली कोरिया पुलिस को ये बात हजम नहीं हो रही थी ,जिस पर नव गठित क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने मुखिया को इन संदिघ्धो पर नज़र रखने का निर्देश मिला और जिस पर कोरिया पुलिस ने कामयाबी की वो मिशाल पेश की जो छत्तीसगढ़ में प्रथम इतनी बड़ी कामयाबी के रूप में सामने आई,

गौरतलब हो की कोरिया जिले के बैकुंठपुर और चरचा क्षेत्र में लम्बे समय से ए.टी.एम. ठग गिरोह की कार गुजारी की सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम को गठित की और उन्हें सक्रिय किया। इस टीम ने कुछ ही दिनों में दो युवको के साथ एक नाबालिग को धरदबोचा। पकडे गए युवको के पास से एक बोलोरो , दो कार कीमत लगभग बीस लाख रुपये, चार मोबाइल तथा कई बैंको के बारह ए.टी.एम. के साथ ही बीस हजार रुपये नगद बरामद हुए।  पकडे गये युवक हरियाणा और राजस्थान के है जबकि गिरोह के चार सदस्य पुलिस को चकमा दे कर भाग निकलने में सफल रहे।

जिला पुलिस बल के कॉन्फ्रेंस हॉल में चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के बैकुंठपुर और चरचा में एटीएम से पैसा निकलने के दौरान कुछ लोगो को एक ठग गिरोह द्वारा लगातार ठगने की सुचना मिल रही थी।  इस सुचना पर क्राइम ब्रांच को निगाह रखने का निर्देश दिया  गया इस दौरान पुलिस को सुचना मिली कि आई.डी.बी.आई. के ए.टी.एम. में कुछ संदिग्ध लोग है। सुचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर तीन आरोपियों को धरदबोचा। गिरोह के चार अन्य लोग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। वही इस मामले का खुलासा करने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने क्राइम ब्रांच टीम को नगद दस हजार रूपए  इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *