भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर में लगभग 28 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के नये भवन का उद्घाटन किया..
रायपुर-भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा ने आज बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर में लगभग 28 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के नये भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार त्रिपाठी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, विधि विभाग के प्रमुख सचिव श्री रविशंकर शर्मा, बिलासपुर कमिश्नर श्री टी.सी. महावर, राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक श्री के.एल. चरयानी, महाधिवक्ता श्री जुगल किशोर गिल्डा सहित राज्य अधिवक्ता परिषद के अनेक पदाधिकारी और सदस्य तथा न्यायिक अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।