JCCJ पुरे प्रदेश में 11 अगस्त को मनायेगी हरेली तिहार, होगी ‘हल’ एवं कृषि यंत्रो की पूजा
रायपुर छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर गर्व के साथ छत्त्तीसगढ़ के तीज त्यौहारों को सम्मान पूर्वक आमजनो के साथ मनाने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 11 अगस्त को प्रदेशव्यापी हरेली तिहार मनायेगी जिसमे गुलाबी गुलाल से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता ‘हल’ की पूजा अर्चना करेंगे एवं गेड़ी दौड़ का आयोजन करेगे एवं जिसमे बड़े गेड़ी को ईनाम भी दिया जायेगा |
रायपुर में महिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक द्वारा आयोजित 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार ” हरेली ” को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के आतिथ्य में दोपहर 12:30 सागौन बंगला में किसानो के साथ धूमधाम से मनायेंगे | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि श्री जोगी इस अवसर पर “हल ” की पूजा करेंगे एवं नागर,रापा,गैती और कुदाली को गुलाबी गुलाल लगाकर बंधन बांधेगे, मीठा चीला भोग लगायेंगे और छेना के आग में गुड़ का हुंम डालकर छत्तीसगढ़ को खुशहाल रखने का प्रार्थना करेंगे |