लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी के ठक्कर बापा वार्ड में भ्रमण कर सुविधाओं की ली जानकारी
रायपुर-लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज राजधानी रायपुर स्थित ठक्कर बापा वार्ड के विभिन्न पारे-मोहल्ले में सघन भ्रमण किया। उन्होंने वहां नागरिकों से मुलाकात कर मोहल्ले में साफ-सफाई तथा पेयजल आपूर्ति आदि व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। श्री मूणत ने नागरिकों की सुविधाओं के लिए उनकी मांगों पर अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
मूणत ने ठक्कर बापा वार्ड में भ्रमण के दौरान मुर्रा भट्टी, पार्वती नगर, प्रेमनगर तथा एकता नगर आदि मोहल्ले में पहुंचकर नागरिकों की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रायपुर शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए हर पारे-मोहल्ले में सड़क, सी.सी.रोड, बिजली तथा पानी आदि सुविधाओं की सुगम उपलब्धता के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही उनकी जिन्दगी को आसान बनाने अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में उन्होंने सरकार द्वारा स्काई योजना के तहत स्मार्ट फोन के वितरण के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट फोन से सिर्फ बात ही नहीं होगी बल्कि यह फोन कम्प्यूटर के डेस्कटॉप और लेपटॉप का काम भी करेगा। संचार क्रांति योजना के अंतर्गत वर्तमान में नगर के विभिन्न वार्डो में मोबाइल फोन के वितरण का कार्य जारी है। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के कमिश्नर श्री रजत बंसल और सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।