November 23, 2024

मोबाईल तिहार में बांटे सहकारिता मंत्री ने स्मार्ट फोन

0

बेमेतरा-सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नगरपालिका के टाऊन हाल में संचार क्रांति योजना (स्काई) के अंतर्गत आम नागरिकों को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण किया। मोबाईल तिहार के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार संचार क्रांति योजना के तहत आम नागरिकों को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण कर रही है। इससे लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी मोबाईल के जरिए मिला करेगी। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की गई है जिसके तहत 40 लाख नागरिकों, पांच लाख कॉलेज के विद्यार्थी एवं पांच लाख युवाओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार प्रकट करता हॅू, जिनके प्रयासों से इस योजना को साकार किया गया है। मुख्यमंत्री ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए अनेक योजनाएं लागू की है, जैसे – स्मार्ट कार्ड के अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का ईलाज, शौचालय निर्माण, घर-घर बिजली योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, सरस्वती सायकल, महतारी जतन योजना, बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, सौर सुजला योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण आदि प्रमुख रूप से शामिल है। विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि रमन सरकार ने गरीबों के पेट की चिंता करते हुए उन्हें दो वक्त का भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम किए है। माताओं एवं बहनों को किफायती दर पर उज्जवला योजना का लाभ मिला है। अब सरकार द्वारा स्काई योजना के तहत गरीबों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। दस-पद्रंह वर्ष पूर्व किसी के पास मोबाईल होना स्टेटस सिम्बॉल माना जाता था। गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा स्काई योजना के जरिए स्मार्ट मोबाईल फोन दिया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कहा कि जिले में संचार क्रांति योजना (स्काई) के अंतर्गत पहले नगरीय निकायों में चरण बद्ध ढंग से स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। आज बेमेतरा नगर पालिका के अलावा नगर पंचायत परपोड़ी में भी मोबाईल वितरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में एक लाख 21 हजार लोगों ने इसके लिए पंजीयन कराया था। बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में 3040 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा गांव-गांव में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ आम लोगों की सुविधा के लिए संचार के साधन के रूप में मोबाईल कनेक्टिविटी की फेसलिटी देने जा रही है। नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिन हितग्राहियों को मोबाईल प्राप्त हुआ उनमें भानबाई वर्मा, दशरू ध्रुव, विश्वासा बाई, पुराना बाई वर्मा, फेंकन बाई विश्वकर्मा, साधना डेहरे, सरोज बाई वर्मा, लता ढीमर, ललिता साहू एवं सोनकुंवर को मंत्री के हाथों मोबाईल वितरित किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री डी.एन.कश्यप, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर श्री महेन्द्र वर्मा, नगर पालिका परिषद् बेमेतरा के उपाध्यक्ष श्री विजय सुखवानी, तहसीलदार श्री प्रवीण तिवारी, जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्री टारजन साहू, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री विकासधर दीवान, एल्डरमेन श्री गौरव साहू, सहित आम नागरिक उपस्थित थे। अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोहेन्द्र साहू ने आभार प्रकट किया।
जब ललिता ने ली मंत्री के साथ सेल्फी:- मोबाईल तिहार में बेमेतरा के वार्ड नंबर-दो पिकरी निवासी श्रीमती ललिता साहू को स्काई योजना के अंतर्गत मोबाईल मिलने से काफी खुश हुई। उसे बहुत दिनों से स्मार्ट फोन मिलने का इंतजार था। इस कारण वह चाहकर भी नया फोन नहीं खरीद पा रही थी। स्मार्ट फोन मिलने से आज उसकी इच्छा पूरी हुई। सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल के हाथों जब स्मार्ट मोबाईल फोन हाथ में मिला, तब उन्होंने मंत्री के साथ सेल्फी लेने की ईच्छा जाहिर की। सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने ललिता की इस आग्रह को स्वीकार करते हुए सेल्फी ली। स्मार्ट मोबाईल मिलने से ललिता ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *