पटना में भारी बारिश से धंसी बेली रोड यातायात बंद
पटना । राजधानी में मानसून की पहली भारी बारिश में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह जल-जमाव से आम लोग परेशान हैं। इस बीच रविवार की सुबह नगर की जीवन रेखा (lifeline) ‘बेली रोड’ का एक लेन धंस जाने के कारण उसपर यातायात बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना के साथ इलाके में भूजल स्तर की जांच का भी आदेश दिया है।
उधर, बिहार के दूसरे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के आइसीयू तक में गंदा पानी घुस गया है। वार्डों में मरीज बेड पर लेटे हैं और नीचे फर्श पर बहते पानी में कीड़े रेंग रहे हैं। अस्पताल व आसपास लमा पानी में मछलियां भी तैर रहीं हैं। हाल यह है कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सरकारी आवास में भी पानी है।
जानकारी के अनुसार बेली रोड पर बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सामने एक पीलर के लिए खुदाई की गई थी। दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण वहां मिट्टी धंस गई है। सड़क के दोनों तरफ की एक-एक लेन के धंस जाने के कारण उसपर यातायात रोक दिया गया है। फिलहाल, उस रास्ते से होकर जाने वाली गाडि़यों को न्यू सचिवालय की तरफ से डायवर्ट किया जा रहा है।