November 23, 2024

इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

0

रायपुर-राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज की साफ सफाई की। इन छात्र-छात्राओं ने ग्राम सेजबहार में घर-घर जाकर कचरा इकठ्ठा कर स्वच्छता का संदेश दिया और ग्रामीणों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जागरुक किया।


शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य ने आज यहां बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 में महाविद्यालय के 50 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इन विद्यार्थियों ने स्वच्छता के 100 घण्टे कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत सेजबहार व दतरेंगा को चुना है। प्रभारी अधिकारी श्री डी.के मरकाम के मार्गदर्शन में विगत दिनांे संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न वार्डो में अभियान चलाकर और घर-घर जाकर सूखा व गीला अपशिष्ट (कचरा) प्रबंधन की जानकारी दी गयी तथा सभी सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। उन्होंनेे प्राथमिक स्कूल सेजबहार के बच्चों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *