सुकमा में पॉलीटेक्निक और लाईवलीहुड कॉलेज भवनों का निर्माण हुआ पूरा
रायपुर, लोक निर्माण विभाग द्वारा बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय सुकमा में पॉलीटेक्निक और लाईवलीहुड कॉलेज भवनों का निर्माण 15 करोड़ रूपए की लागत राशि से पूर्ण कर लिया गया है। इनमें पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन के निर्माण पर 11 करोड़ रूपए और लाईवलीहुड कॉलेज भवन के निर्माण पर 4 करोड़ रूपए की लागत आयी है। लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने बताया कि सुकमा जैसे दूरस्थ और आदिवासी अंचल में पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन के निर्माण से वहां के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में बहुत मददगार साबित होंगे। इसी तरह लाईवलीहुड कॉलेज भवन के निर्माण हो जाने से प्रदेश के दूर-दराज आदिवासी अंचल के लोगों को अपनी-अपनी अभिरूचि अनुसार कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी।