चित्रकोट का मनोरम जलप्रपात देख प्रभावित हुए राष्ट्रपति
बस्तर अंचल के लोक नृत्यों से हुआ आत्मीय स्वागत
रायपुर, /राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज रात बस्तर जिले के चित्रकोट में वहां के विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात को देखा। श्री कोविंद इन्द्रावती नदी के इस प्राकृतिक झरने के मनोरम दृश्य को देखकर काफी प्रभावित हुए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद ने भी जलप्रपात को देखा। राष्ट्रपति के स्वागत में बस्तर अंचल के लोकनर्तकों ने रंग-बिरंगे परम्परागत परिधानों में आंचलिक लोक-नृत्यों का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्री कोविंद को चित्रकोट जलप्रपात की विशेषताओं के बारे में बताया और उन्हें बस्तर की आदिवासी लोक संस्कृति की भी जानकारी दी।